मुंगेर : मुंगेर मंडल कारा में बंद कैदी को गुरुवार को गांजा पहुंचाने गये एक नाबालिग सहित दो मुलाकाती को कारा पुलिस ने रंगेहाथ दबोच लिया. दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह गांव का रहने वाला है. उसके कब्जे से 50 ग्राम गांजा जब्त किया गया.
Advertisement
मुंगेर मंडल कारा में बंद कैदी को गुरुवार को गांजा
मुंगेर : मुंगेर मंडल कारा में बंद कैदी को गुरुवार को गांजा पहुंचाने गये एक नाबालिग सहित दो मुलाकाती को कारा पुलिस ने रंगेहाथ दबोच लिया. दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह गांव का रहने वाला है. उसके कब्जे से 50 ग्राम गांजा जब्त किया गया. गांजा को चप्पल में छिपाकर बंद कैदी को […]
गांजा को चप्पल में छिपाकर बंद कैदी को दिया जा रहा था. पकड़े गये दोनों मुलाकाती को कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस मामले में जेलर निर्मल कुमार प्रभात के लिखित आवेदन पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया. बताया जाता है कि गुरुवार को सीताकुंड डीह गांव निवासी वरुण मिश्रा एवं एक नाबालिग जेल में हत्या के आरोप में बंद कुमार उर्फ कुवंरजीत सिंह से मुलाकात करने पहुंचा. कैदी भी सीताकुंड डीह गांव का रहने वाला है. मुलाकात के बाद कैदी के लिए लाये गये समान को कक्षपाल को मुलाकाती ने दिया. कक्षपाल ने समानों की जांच प्रारंभ की.
जांच के दौरान कक्षपाल को नया चमड़ा के चप्पल पर शक हुआ तो उसकी गहन जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान चप्पल के सोल में छिपा कर रखे गये 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया. कारा प्रशासन ने दोनों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. विदित हो कुंवरजीत पर अपने ही दो दोस्त के हत्या कर शव को गंगा में बहा कर फेंक देने का आरोप है. जो लंबे समय से जेल में बंद है.
नये-नये तकनीक का इस्तेमाल कर गांजा पहुंचाया जा रहा जेल:
मुंगेर जेल में बंद कैदियों को नशा का सामान पहुंचाने के लिए रोज नये-नये तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. गुरुवार को भी नाबालिग के साथ एक व्यक्ति जेल में चमड़ा के चप्पल के सोल में गांजा पहुंचाने जेल गया हुआ था. जिसे कारा पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसी तरह 15 मार्च 2018 को भी पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बड़ी मिर्जापुर निवासी युवक विकास कुमार को गिरफ्तार किया. जो जेल में बंद अपने मुहल्ले के ही किसन कुमार को जेल में गांजा पहुंचाने गया हुआ था. विकास कुमार जब मुख्य गेट से जेल परिसर में प्रवेश किया तो सिपाही बैरक के पास जवानों ने थैला की तालाशी ली थी. जिसमें कागज में लपेटी हुई रोटी थी और स्टील के बर्तन में दाल रखी थी. स्टील की बर्तन की पेंदी में एक बर्तन में करीब 100 ग्राम गांजा एवं पांच पाउच गुटखा बरामद किया था. पांच अप्रैल 2018 को व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वारा के समीप से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को भारी मात्रा में गांजा पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार युवक तारापुर थाना क्षेत्र के सांडी का रहने वाला मुकेश कुमार मिश्रा था. जिसके पास से 124 पैकेट गांजा बरामद किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement