मुंगेर : उत्तर प्रदेश में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की आग बिहार के मुंगेर तक पहुंच चुकी है. जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड स्थित नौवगढ़ी में रविवार की देर रात उपद्रवी तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिमा को ठीक कराने का आश्वासन दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मुंगेर जिले के सदर प्रखंड के नौवगढ़ी में रविवार की देर रात उपद्रवी तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने को मिली, तो वे प्रतिमा के पास पहुंचे. आंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के विरोध में मुंगेर-भागलपुर मुख्य मार्ग उच्च पथ-80 को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, एएसपी हरिशंकर प्रसाद के काफी मशक्कत करने के बाद करीब चार घंटे बाद जाम हटाया जा सका. वहीं, अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को आंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया है.