profilePicture

16 लीटर महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार

जमालपुर : इस्टकॉलोनी थाना पुलिस ने छोटी आशिकपुर में छापेमारी कर 16 लीटर महुआ शराब के साथ तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया. एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग महुआ शराब लेकर छोटी आशिकपुर के रास्ते आ रहा है. पुलिस ने रेलवे ओवर ब्रिज 210 दुपुलिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 6:13 AM

जमालपुर : इस्टकॉलोनी थाना पुलिस ने छोटी आशिकपुर में छापेमारी कर 16 लीटर महुआ शराब के साथ तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया. एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग महुआ शराब लेकर छोटी आशिकपुर के रास्ते आ रहा है. पुलिस ने रेलवे ओवर ब्रिज 210 दुपुलिया के समीप तीन लोगों को पकड़ा. जिसके पास से 16 लीटर महुआ शराब जब्त किया. जबकि नयारामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोर्चा के कुंदन तांती, जगन्नाथ तांती एवं पंचम तांती को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि ये लोग महुआ शराब के कारोबार से लंबे समय से जुड़े थे.

महिला से उचक्कों ने झपटे 40 हजार रुपये
व्यवसायी को मारी गोली, रुपये से भरा बैग छीना
सहायक खजांची थाना क्षेत्र की घटना
घटना लूट की है या रंगदारी की यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घायल व्यवसायी के बयान के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है.
राजकुमार साह, सदर एसडीपीओ, पूर्णिया
पूर्व में मिली थी रंगदारी की धमकी
दुकानदार विनोद को दिसंबर 2017 में एक चर्चित अपराधी द्वारा 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. इसकी सूचना व्यवसायी द्वारा पुलिस को दी गयी थी. इसके बाद उन्हें एक बाॅडीगार्ड भी उपलब्ध कराया गया. लेकिन पांच जनवरी को शराब पीकर डयूटी करने के आरोप में बाॅडीगार्ड को वापस लाइन हाजिर कर दिया गया. उसके बाद पुन: गार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया. गोलीबारी की घटना के बाद शहर में अफरातफरी मच गयी. सैकड़ों लोगों ने सदर अस्पताल पहुंच कर बढ़ रहे अपराध पर नाराजगी जतायी. व्यवसायी से कितने रुपये की लूट हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
दहेज के लिए पत्नी की गला रेत कर हत्या, सास गिरफ्तारआपराधिक छवि का है आरोपित मिथिलेश
दहेज के लिए पत्नी को पीटता था
कहते हैं ओपी अध्यक्ष
राजेश्वरी ओपी अध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह मामला दहेज हत्या का प्रतीत होता है. मौके से हत्या में प्रयुक्त खून से सना दबिया बरामद किया गया है. मामले में फिलहाल दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. मृतका की सास की गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version