हुजूर!चार दिन तक नहीं हुआ इलाज, किया पटना रेफर कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी
मुंगेर : चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल के जांच रिपोर्ट से यह प्रतीत होता है कि मरीज कालाजार पीड़ित नहीं है. किंतु मरीज को पूर्व में एक बार कालाजार हुआ था. इसलिए पटना में एक बार जांच हो जाने से पूर्णत: प्रमाणित हो जायेगा कि मरीज को कालाजार है या […]
मुंगेर : चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल के जांच रिपोर्ट से यह प्रतीत होता है कि मरीज कालाजार पीड़ित नहीं है. किंतु मरीज को पूर्व में एक बार कालाजार हुआ था. इसलिए पटना में एक बार जांच हो जाने से पूर्णत: प्रमाणित हो जायेगा कि मरीज को कालाजार है या नहीं. इस कारण से ही मरीज को पटना रेफर किया गया है.
पीएचसी में पॉजिटिव, सदर अस्पताल में निगेटिव
मालूम हो कि बरियारपुर प्रखंड के पड़िया गांव निवासी 75 वर्षीय मीका पासवान पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित था. जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए पिछले 12 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां जांचोपरांत चिकित्सक ने उसे कालाजार पॉजिटिव बताया तथा उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद मरीज का फिर से कुछ महत्वपूर्ण जांच करवाया गया. जहां मरीज का जांच रिपोर्ट निगेटिव बताया जा रहा है. विदित हो कि 7 साल पूर्व भी मीका पासवान को कालाजार हुआ था. जिसके बाद मायागंज सदर अस्पताल में उसका इलाज करवाया गया था.
तारापुर-सुल्तानगंज मार्ग को जाम एक घंटे किया
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश पांच घंटे तक कर दिया एनएच 80 जाम
लोगों ने कहा, सोची-समझी साजिश
भगतचौकी सांई बाबा मंदिर के समीप बाबा साहेब की प्रतिमा कई वर्ष से स्थापित है. प्रतिमा के चारों ओर दलित, महादलित व पिछड़े वर्ग की घनी आबादी है. बावजूद कुछ तथाकथित राजनीतिक लोगों ने इस घटना को अगड़ी-पिछड़ी जाति के बीच दलित विरोधी घटना का नाम दे दिया. घटनास्थल पर जब एसडीओ पहुंचे. कहा बाबा साहेब किसी खास वर्ग या जाति के लोगों के नहीं हैं. बल्कि वे सभी के बाबा साहेब हैं. उनके प्रति उनकी निष्ठा किसी से कम नहीं है.
वहीं सूत्रों की मानें तो इस घटना को जिस किसी ने भी अंजाम दिया है, इससे इतना साफ है कि यह एक सोची-समझी साजिश है. जिसका उपयोग राजनीति रोटियां सेकने के लिए किया जा रहा है़ इस घटना को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों द्वारा तो आंदोलन तक की चेतावनी दी जाने लगी है़