बरियारपुर : एनएच-80 को एसएच-333 से जोड़नेवाली एक मात्र पथ ऋषिकुंड पर बनी कजरा पुलिया ध्वस्त हो गयी. इस कारण इस मार्ग से बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया. जबकि पूर्व से ही घोरघट व बरियारपुर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माणाधीन रहने के कारण बड़े वाहनों का परिचालन ऋषिकुंड मार्ग से ही हो रहा है. पुलिया ध्वस्त होने से बड़े वाहनों का परिचालन कभी भी पूरी तरह ठप हो सकता है.
Advertisement
मुंगेर : ऋषिकुंड मार्ग में पुलिया ध्वस्त, बड़े वाहनों का अावागमन हुआ बंद
बरियारपुर : एनएच-80 को एसएच-333 से जोड़नेवाली एक मात्र पथ ऋषिकुंड पर बनी कजरा पुलिया ध्वस्त हो गयी. इस कारण इस मार्ग से बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया. जबकि पूर्व से ही घोरघट व बरियारपुर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माणाधीन रहने के कारण बड़े वाहनों का परिचालन ऋषिकुंड मार्ग से ही हो रहा है. […]
सोमवार को ऋषिकुंड स्थल से एक किलोमीटर पूर्व कजरा पुलिया ध्वस्त हो गयी है. इस कारण चारपहिया वाहनों का आवागमन बंद हो गया. बरियारपुर रेलवे ओवर ब्रिज व घोरघट पुल के पूर्ण नहीं होने के कारण पिछले एक दशक से एनएच-80 मस्जिद मोड़ नौवागढ़ी होकर बड़े वाहनों का प्रवेश होता है. जो जवायत होते हुए बहादुरपुर में जाकर एसएच 333 से जाकर मिलती है. यहां से खड़गपुर, जमुई, तारापुर, सुल्तानगंज जाती है. जबकि सुल्तानगंज में बड़े वाहन एनएच-80 से जाकर मिलता है. ऋषिकुंड मार्ग में कई स्थानों पर पुलिया बनी है जो वर्षों पुराना है. यही कारण है कि पुलिया जर्जर व कमजोर
ऋषिकुंड मार्ग में…
हो चुकी है और बड़े वाहनों के परिचालन से ध्वस्त होती जा रही है. फरवरी महीने में भी इसी मार्ग में करैली भुरका पुल ध्वस्त हो गयी थी. इसे किसी तरह चालू किया गया. समय रहते इस मार्ग के पुल- पुलिया को दुरुस्त नहीं किया गया तो मलेमास मेला के दौरान यहां आने वाले सैलानियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जबकि एनएच 80 से एसएच 333 का भी संपर्क भंग हो सकता है.
एनएच 80 को एसएच 333 से जोड़ने वाला है मार्ग
घोरघट व बरियारपुर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माणाधीन रहने के कारण बड़े वाहनों का परिचालन ऋषिकुंड मार्ग होकर हो रहा था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement