प्रभात खबर बॉक्सिंग चैंपियनशिप : दम है तो आ जाओ रिंग में

मुंगेर : राज्य के पिछड़े बॉक्सिंग खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रभात खबर ने बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के साथ मिल कर एक मंच प्रदान कर रहा है. पहली बार मुंगेर इंडोर स्टेडियम में सात जिलों के खिलाड़ियों का ट्रायल 25 एवं 26 अप्रैल को लिया जायेगा. मुंगेर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव विश्वजीत सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 5:27 AM

मुंगेर : राज्य के पिछड़े बॉक्सिंग खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रभात खबर ने बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के साथ मिल कर एक मंच प्रदान कर रहा है. पहली बार मुंगेर इंडोर स्टेडियम में सात जिलों के खिलाड़ियों का ट्रायल 25 एवं 26 अप्रैल को लिया जायेगा. मुंगेर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जायेगा.

जिसमें विभिन्न वजन कैटेगरी के खिलाड़ियों का ट्रायल लेकर चयन किया जायेगा. प्रभात खबर के बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दम है तो आ जाओ रिंग में खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. इसके तहत मुंगेर जोन में मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, मधेपुरा के खिलाड़ियों का ट्रायल इंडोर स्टेडियम में लिया जायेगा. लीग का नॉकआउट मुकाबला 2 से 6 मई तक पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग पटना में होगा.

प्रत्येक भार वर्ग से 15 खिलाड़ी नॉकआउट दौर के लिए होंगे चयनित
46-49 किलोग्राम
49-52 किलोग्राम
52-56 किलोग्राम
56-60 किलोग्राम
60-64 किलोग्राम
64-69 किलोग्राम
69-75 किलोग्राम
अव्वल प्रतिभागी होंगे सम्मानित
1 लाख 47 हजार रुपये पदक विजेताओं को मिलेंगे नकद इनाम
10 हजार रुपये प्रत्येक भार वर्ग के विजेता खिलाड़ी को मिलेंगे बतौर इनाम
5 हजार रुपये प्रत्येक भार वर्ग के उपविजेता खिलाड़ी को दिये जायेंगे
ट्रक व मैजिक में टक्कर, एक की मौत, पांच गंभीर रूप से जख्मी
पार्ट वन के छात्र को दिनदहाड़े मारी गोली
नारंगी रंग के कार पर सवार थे तीन बदमाश

Next Article

Exit mobile version