नौकरी के लिए बेटे ने पिता पर चलवायी गोली तो भाई ने संपत्ति के िलए भाई की करायी हत्या

जमालपुर में रेलकर्मी पर गोलीबारी व धरहरा में हत्या मामले का खुलासा मुंगेर : लालच बुरी बला है यह कहावत युगों-युगों से चलती आ रही है. बावजूद इसके आदमी इससे सीख लेने को तैयार नहीं है. लालच में आकर रिश्तों को भी ताक पर रख कर मनुष्य वह कर बैठता है, जिसे सोचना भी गुनाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 6:18 AM

जमालपुर में रेलकर्मी पर गोलीबारी व धरहरा में हत्या मामले का खुलासा

मुंगेर : लालच बुरी बला है यह कहावत युगों-युगों से चलती आ रही है. बावजूद इसके आदमी इससे सीख लेने को तैयार नहीं है. लालच में आकर रिश्तों को भी ताक पर रख कर मनुष्य वह कर बैठता है, जिसे सोचना भी गुनाह है. मुंगेर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कांडों में अपने अनुसंधान में कलयुगी बेटे व भाई की पोल खोल दी है. एक ओर जहां जमालपुर में कलयुगी बेटे ने पिता के स्थान पर नौकरी पाने के लिए सुपारी किलर से अपने ही पिता की जान का सौदा कर लिया. वहीं दूसरी ओर धरहरा में संपत्ति की लालच में अपने ही भाई की सुपारी देकर हत्या करवा दी.
दो लाख में तय किया था पिता की हत्या का सौदा : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि 24 अप्रैल को रेल कारखाना के ह्वील शॉप में टेक्नीशियन वन पद पर कार्यरत मुंगरौड़ा मसजिद गली निवासी ओम प्रकाश मंडल पर मोटर साइकिल सवार ने ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला किया. अपराधियों द्वारा चलायी गोली में वह घायल हो गया. घायल के बयान पर ईस्ट कॉलोनी थाना में अज्ञात के खिलाफ 31/18 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. तकनीकी अनुसंधान, मानव सूत्र एवं सीसीटी फुटेज के आधार पर पुलिस ने रामपुर कॉलोनी निवासी स्व मनोज कुमार सिंह के घर पर छापेमारी कर उसके पुत्र रविरंजन कुमार को गिरफ्तार किया.
जिसने रेलकर्मी पर गोलीबारी मामले में लाइनर की भूमिका निभायी थी. रविरंजन ने स्वीकार किया कि घायल रेलकर्मी का पुत्र पवन कुमार द्वारा जमालपुर के एक टेंट हाउस में काम करने वाले जुगनू के माध्यम से दरियापुर निवासी सुरेश मंडल के पुत्र विक्की कुमार को अपने पिता की हत्या के लिए दो लाख रुपये में सौदा किया था. डीह जमालपुर निवासी प्रभु मंडल का पुत्र सुनील कुमार मंडल एवं एक अन्य ने ओमप्रकाश मंडल पर गोली चलायी थी. गोली शरीर के सही स्थान पर नहीं लगा और वह घायल होकर बच गया. पुलिस ने घायल रेलकर्मी के पुत्र पवन मंडल, लाइनर की भूमिका निभाने वाला रविरंजन एवं शूटर सुनील मंडल को गिरफ्तार कर लिया.
सुनील के घर से घटना में प्रयुक्त किया गया टीवीएस मोटर साइकिल को भी जप्त कर किया गया है. जबकि विक्की के घर से उसका सीडी डिलक्स मोटर साइकिल को जब्त किया. एसपी ने बताया कि घटना को कुल छह लोगों ने अंजाम दिया. जिसमें तीन गिरफ्तार हो चुका है. जबकि विक्की कुमार, जुगनू एवं एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पवन द्वारा अपने पिता की हत्या कराने के लिए पिछले एक-दो माह से अपराधियों को सुपारी दे रखा था.
क्योंकि उसका पिता 30 अप्रैल को रेल कारखाना से रिटायरमेंट होने वाला था. वह चाहता था कि पिता की हत्या के बाद नौकरी उसे मिल जायेगी. क्योंकि उसका बड़ा भाई सेना में प्रतिनियुक्त है.
संपत्ति की लालच में बड़े भाई ने दी थी छोटे भाई की हत्या की सुपारी
एसपी आशीष भारती ने बताया कि 8 फरवरी की मध्य रात्रि अपराधियों ने धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह निवासी ब्रह्मदेव शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र रामकृष्ण शर्मा की गला दबा कर हत्या कर दी थी. मृतक गैराज में काम करता था. इस मामले में मृतक के पिता ब्रह्मदेव शर्मा के बयान पर धरहरा थाना में अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 25/18 दर्ज कराया गया.
मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज होने के कारण पुलिस द्वारा अनुसंधान अपने स्तर से प्रारंभ किया. तकनीकी एवं ग्रामीण सूत्रों के आधार पर जांच के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने सफियासराय ओपी क्षेत्र के आदमपुर में छापेमारी कर देशो यादव के पुत्र दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया. उसने बताया कि मृतक के भाई पप्पू शर्मा उर्फ विनय शर्मा ने ही अपने भाई के हत्या की सुपारी दिया है. उसने पुलिस को बताया कि आदमपुर के ही रामरती यादव के पुत्र भुटुस यादव एवं जमुना यादव के साथ मिल कर हत्याकांड को अंजाम दिया था. एसपी ने बताया कि पप्पू शर्मा शादीशुदा है और उसका एक मात्र भाई था रामकृष्ण शर्मा जो कुंवारा था. ब्रह्मदेव शर्मा अपने छोटे पुत्र रामकृष्ण के साथ ही रहता था.
जो पप्पू शर्मा को नागवार गुजरता था. उसको लगा कि भाई की हत्या के बाद पुरा संपत्ति उसका हो जायेगा. क्योंकि वह मात्र दो भाई ही है. उसने एक रणनीति के तहत अपराधियों को सुपारी देकर अपने भाई की हत्या संपत्ति हथियाने के लिए करा दी. एसपी ने बताया कि पप्पू शर्मा सफियासराय में स्थित एक ऑटो शोरूम में काम करता था और वहीं उसकी मुलाकात अपराधियों से हुई और उसने अपने भाई के हत्या की सुपारी वहीं के अपराधियों को दे दिया था. एसपी ने बताया कि पप्पू शर्मा एवं दिलीप कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version