27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल चलाने से मना करने पर आठवीं कक्षा के छात्र ने शिक्षिका को पीटा

मुंगेर (तारापुर) : बिहार के मुंगेर में शिक्षा के मंदिर में विद्या का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षिका की ही छात्र ने ही पिटाई कर दी. शनिवार को मध्य विद्यालय महपुर के कक्षा आठ का छात्र नीतीश कुमार वर्ग कक्ष में मोबाइल चला रहा था. मोबाइल चलाते देख शिक्षिका ने छात्र से मोबाइल छीन लिया. इसी […]

मुंगेर (तारापुर) : बिहार के मुंगेर में शिक्षा के मंदिर में विद्या का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षिका की ही छात्र ने ही पिटाई कर दी. शनिवार को मध्य विद्यालय महपुर के कक्षा आठ का छात्र नीतीश कुमार वर्ग कक्ष में मोबाइल चला रहा था. मोबाइल चलाते देख शिक्षिका ने छात्र से मोबाइल छीन लिया. इसी बात पर नीतीश को गुस्सा आ गया और पास में रखे छड़ी से शिक्षिका की पिटाई कर दी. जिसके कारण स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस घटना से शिक्षा जगत काफी शर्मसार हुआ है.

सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दशा यह है कि अधिकांश बच्चे अनुशासनहीनता कर रहे. महपुर मध्य विद्यालय में छात्र द्वारा शिक्षिका की पिटाई भी इसका ताजा उदाहरण है. बताया जाता है कि गोपाल सिंह का पुत्र नीतीश कुमार कक्षा आठवीं का छात्र है. वह पढ़ाई के दौरान क्लास में मोबाइल चला रहा था. यह देख शिक्षिका हेमलता देवी ने उससे मोबाइल ले लिया. इस पर उसे गुस्सा आ गया और वह पास में रखे छड़ी से मैडम की ही पिटाई कर दी.

घटना के समय प्रधानाध्यापक सुनील कुमार विद्यालय में नहीं थे. इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देवनंदन तांती ने बताया कि घटना बेहद अफसोसजनक है. वे प्रधानाध्यापक को अनुशासनहीन बच्चे को कक्षा से निष्कासित करने का आदेश देंगे. इधर, पीड़ित शिक्षिका ने बच्चे के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. छात्र द्वारा शिक्षिका की पिटाई से अन्य स्कूलों के शिक्षकों पर भी भारी मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ा है.

विदित हो कि मुंगेर में पदस्थापित एक वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी ने पूर्व में भी इस बात का उल्लेख किया था कि सरकारी विद्यालयों में अधिकांश बच्चे अनुशासनहीन पैदा हो रहे हैं. हालांकि उस समय यह मामला काफी विवादों में घिर गया था, लेकिन आज फिर महपुर की घटना ने शिक्षा जगत को सोचने पर विवश कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें