मुंगेर के निवर्तमान एसएसपी आशीष भारती ने सपना चौधरी के गाने पर लगाये ठुमके
मुंगेर : एसपी मुंगेर से एसएसपी भागलपुर बनाये गये आईपीएस अधिकारी आशीष भारती को मुंगेर में मंगलवार को विदाई दी गयी. विदाई समारोह में उन्होंने वर्दी में ही हरियाणा की चर्चित गायिका और डांसर सपना चौधरी के मशहूर गाने ‘ तेरी अंखा का यो काजल…’ पर डांस शुरू कर दिया. उनके डांस का वीडियो वायरल […]
मुंगेर : एसपी मुंगेर से एसएसपी भागलपुर बनाये गये आईपीएस अधिकारी आशीष भारती को मुंगेर में मंगलवार को विदाई दी गयी. विदाई समारोह में उन्होंने वर्दी में ही हरियाणा की चर्चित गायिका और डांसर सपना चौधरी के मशहूर गाने ‘ तेरी अंखा का यो काजल…’ पर डांस शुरू कर दिया. उनके डांस का वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस महकमा सन्न रह गया.
सहरसा के एसपी राकेश ने विदाई
को बना दिया शादी की सालगिरह समारोह
एसपी वैशाली से एसपी सहरसा बनाये गये राकेश कुमार के लिए सोमवार को हाजीपुर में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इसमें उनकी पत्नी प्रियंका भी पहुंचीं. समारोह के दौरान एसपी राकेश कुमार ने माइक पकड़ी और 30 अप्रैल को शादी की सालगिरह होने की भी जानकारी सार्वजनिक कर दी. इसके बाद तो पूरे जिले की पुलिस उनके विदाई समारोह को शादी की सालगिरह के समारोह में बदलने में लग गयी. जयमाला से लेकर बैंड तक को बुला लिया गया. एसपी साहब घोड़े पर दूल्हे की तरह बैठे. वरमाला से लेकर फेरों तक की रस्म निभायी गयी. एसपी की गाड़ी को इस तरह सजाया गया, मानो कोई दूल्हा शादी के बाद दुल्हन को विदा करा कर ले जा रहा है. इसका भी वीडियो वायरल हो गया.