पिता ने जड़ा थप्पड़, तो घर से भागी लड़की

संग्रामपुर : एक सप्ताह पूर्व भाई-बहन के झगड़े में पिता द्वारा थप्पड़ मारने से नाराज लड़की घर से भाग गयी. इससे लड़की के माता-पिता परेशान हैं. लड़की अफसाना खातून (17 वर्ष) की मां नजमा बीबी अपनी बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है. मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कुसमार पंचायत अन्तर्गत मुर्गिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 5:49 AM

संग्रामपुर : एक सप्ताह पूर्व भाई-बहन के झगड़े में पिता द्वारा थप्पड़ मारने से नाराज लड़की घर से भाग गयी. इससे लड़की के माता-पिता परेशान हैं. लड़की अफसाना खातून (17 वर्ष) की मां नजमा बीबी अपनी बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है. मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कुसमार पंचायत अन्तर्गत मुर्गिया टोला का है. मो अरमान की पत्नी नजमा बीबी ने बताया कि मुझे दो बेटी और एक बेटा है. पति कोलकता में मजदूरी करते हैं. एक सप्ताह पूर्व मेरे पति घर आये थे.

उनकी उपस्थिति में दोनों भाई-बहन के बीच झगड़ा हो गया और पिता ने गुस्से में आकर अफसाना को एक थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद सुबह करीब 8 बजे अफसाना खाली हाथ घर से निकल गयी जो आज तक लौटकर घर नहीं आयी. नजमा बीबी ने बताया कि बेटी के घर से निकलने की सूचना थाना में देने गयी तो वहां मुझसे आवेदन लिख कर मांगा गया. मैं अनपढ़ हूं. कुछ भी पढ़ना-लिखना नहीं जानती हूं. जिससे आवेदन नहीं दे सकी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि एक महिला घर से बेटी भागने की मौखिक शिकायत लेकर आयी थी. परंतु अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है.

Next Article

Exit mobile version