दहेज के कारण शादी नहीं होने का मामला
मुंगेर : दहेज के कारण शादी नहीं होने का मामला अंतत: संग्रामपुर थाना पहुंचा. दूल्हे के पिता सुरेंद्र भगत एवं छोटे भाई मुकेश भगत को थाना लाकर दोनों पक्षों के बीच सुलह का प्रयास दिन भर चलता रहा. किंतु बात नहीं बनी. थानाध्यक्ष एलबी सिंह ने बताया कि वरमाला के बाद दूल्हे के भागने की […]
मुंगेर : दहेज के कारण शादी नहीं होने का मामला अंतत: संग्रामपुर थाना पहुंचा. दूल्हे के पिता सुरेंद्र भगत एवं छोटे भाई मुकेश भगत को थाना लाकर दोनों पक्षों के बीच सुलह का प्रयास दिन भर चलता रहा. किंतु बात नहीं बनी. थानाध्यक्ष एलबी सिंह ने बताया कि वरमाला के बाद दूल्हे के भागने की मौखिक शिकायत पर दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया है. दोनों पक्ष मामले को सुलझाने में लगे हैं. अन्यथा विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.