ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारी, यात्री परेशान
जमालपुर : साहेबगंज लूप लाइन पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन विगत पखवाड़े से लगातार जारी है. इस संबंध में किसी भी स्थानीय रेल अधिकारी ने कुछ भी कारण बताने से इनकार कर दिया. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस रेलखंड पर चलने वाली मुख्यत: 12368 डाउन विक्रमशिला, 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल एवं […]
जमालपुर : साहेबगंज लूप लाइन पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन विगत पखवाड़े से लगातार जारी है. इस संबंध में किसी भी स्थानीय रेल अधिकारी ने कुछ भी कारण बताने से इनकार कर दिया. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस रेलखंड पर चलने वाली मुख्यत: 12368 डाउन विक्रमशिला, 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल एवं 22406 डाउन गरीबरथ अकसर विलंब से चल कर जमालपुर पहुंच रही है.
सूत्रों द्वारा यह भी बताया गया कि आनंद विहार तक विक्रमशिला के परिचालन के बाद से ट्रेन लगातार विलंब से चल रही है. वहीं यह भी बताया गया कि ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय पर दिल्ली से खुलने के बावजूद रास्ते में ही विलंब होता है. सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की रात अपने निर्धारित समय 23:40 बजे खुलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल खुरजा जंक्शन 23 मिनट विलंब से पहुंची. अलीगढ़ में वह 22 मिनट लेट थी.
तो टुंडला में वह 23 मिनट. परंतु शिकोहा बाद आते-आते यह ट्रेन 94 मिनट लेट हो गयी. वहीं कानपुर यह 193 मिनट और इलाहाबाद आते आते 212 मिनट विलंब से चलने लगी. जबकि मिर्जापुर यह 302 मिनट विलंब से गुजरी. बताया गया कि यह ट्रेन जमालपुर अपने निर्धारित समय से 6 घंटे विलंब से पहुंची.