सदर अस्पताल का ओटी बना पार्किंग जोन, कर्मी लगाते हैं बाइक
मुंगेर : मुंगेर सदर अस्पताल का शल्य कक्ष (ऑपरेशन थियेटर) का क्षेत्र अब शायद सचमुच में पार्किंग जोन में बदल चुका है. जिसकी तनिक भी चिंता अस्पताल प्रशासन को नहीं है. यह व्यवस्था ऑपरेशन थियेटर के सारे मानकों को ठेंगा दिखा रहा है. सदर अस्पताल में महिला और पुरुषों के लिए एक मात्र ऑपरेशन थियेटर […]
मुंगेर : मुंगेर सदर अस्पताल का शल्य कक्ष (ऑपरेशन थियेटर) का क्षेत्र अब शायद सचमुच में पार्किंग जोन में बदल चुका है. जिसकी तनिक भी चिंता अस्पताल प्रशासन को नहीं है. यह व्यवस्था ऑपरेशन थियेटर के सारे मानकों को ठेंगा दिखा रहा है. सदर अस्पताल में महिला और पुरुषों के लिए एक मात्र ऑपरेशन थियेटर बना हुआ है. जहां सिजेरियन प्रसव, हाइड्रोसिल, हॉर्निया से लेकर परिवार नियोजन तक का ऑपरेशन किया जाता है. इसी कक्ष में कभी-कभी बड़ा ऑपरेशन भी किया जाता है. महीने में अगर सभी प्रकार के ऑपरेशन को मिला दिया जाये तो 30 से 35 ऑपरेशन हो ही जाते हैं. लेकिन ऑपरेशन थियेटर परिसर पूरी तरह से अव्यवस्थित है.
अस्पताल प्रशासन की उदासीनता के कारण यहां के इंचार्ज खुद अपने बाइक को ओटी के भीतर पार्क कर रखते हैं. सोमवार को भी ओटी में उसकी बाइक अन्य दिनों के तरह ही लगी हुई थी. ऐसे में जब खुद स्वास्थ्य कर्मी ही अस्पताल में कुव्यवस्था फैलायेंगे, तो आम लोगों को क्या सीख मिलेगी. सदर अस्पताल का ओटी परिसर पूरी तरह से अव्यवस्थित है. माना जाता है कि ओटी कक्ष को पूरी तरह स्टेलाइज रहना है. कक्ष परिसर भी पूरी तरह से स्टेलाइज और गंदगी मुक्त रहना है. ताकि संक्रमण की कोई संभावना उत्पन्न नहीं हो सके. लेकिन यहां मानकों को ताख पर रख कर मरीजों का चीर-फाड़ किया जाता है. ऐसे में ओटी में ओटी के भीतर बाइक सहित अन्य संक्रमित वस्तु व सामग्री से शल्य क्रिया के दौरान कभी भी मरीज संक्रमण का शिकार हो सकते हैं.
कहते हैं पदाधिकारी
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि ओटी कक्ष में वाहन रखने की शिकायत मिली है. संबंधित कर्मचारी से स्पष्टी करण पूछा जायेगा.