पुलिस प्रशासन के खिलाफ की जम कर नारेबाजी

हवेली खड़गपुर : असामाजिक तत्वों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर भदौरा गांव के ग्रामीणों के साथ मारपीट एवं युवतियों के साथ छेड़खानी की शिकायत करने के बावजूद शामपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. जिस कारण खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में दो घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 5:52 AM

हवेली खड़गपुर : असामाजिक तत्वों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर भदौरा गांव के ग्रामीणों के साथ मारपीट एवं युवतियों के साथ छेड़खानी की शिकायत करने के बावजूद शामपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. जिस कारण खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में दो घंटे तक जाम लगा रहा और ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी और यात्री परेशान रहे.

ग्रामीण सूरज कुमार सिंह, लक्ष्मण कुमार, संजय सिंह, धर्मदेव सिंह, सोमनाथ सिंह, दिनेश सिंह सहित अन्य ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार भदौरा गांव के युवक, जनप्रतिनिधि सहित अन्य ग्रामीणों को बेवजह शराब के नशे में धुत होकर पीट देते हैं. इसके अलावा गांव की युवती जब गांव से खड़गपुर मुख्यालय पठन-पाठन के लिए जाती हैं तो उनके साथ छेड़खानी किया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में शामपुर थाना को कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायत किया गया. बावजूद पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं की गयी और असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.

जिससे परेशान होकर थाने का घेराव करना पड़ा. ग्रामीण उच्च अधिकारियों के ठोस आश्वासन के बाद ही सड़क जाम हटाने की बात कह रहे थे. हालांकि लगभग दो घंटे सड़क जाम रहने के बाद स्थानीय प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि एवं थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु के प्रयास से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया. थानाध्यक्ष ने असामाजिक तत्वों द्वारा किये जा रहे करतूत को स्वीकार करते हुए कहा कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version