नहीं उठाया मुकदमा, तो होंगे गंभीर परिणाम

सिकंदर यादव ने दिया आवेदन मुंगेर : सफियासराय थाना क्षेत्र के पुवारी टोला फरदा निवासी सिकंदर यादव का पूरा परिवार नयारामनगर थाना कांड संख्या 205/17 के अभियुक्तों के धमकी से भयभीत हैं. सिकंदर यादव की पुत्री रानी कुमारी ने मुंगेर के पुलिस उपमहानिरीक्षक को आवेदन देकर कहा है कि कांड के अभियुक्त योगेंद्र यादव, मदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 5:53 AM

सिकंदर यादव ने दिया आवेदन

मुंगेर : सफियासराय थाना क्षेत्र के पुवारी टोला फरदा निवासी सिकंदर यादव का पूरा परिवार नयारामनगर थाना कांड संख्या 205/17 के अभियुक्तों के धमकी से भयभीत हैं. सिकंदर यादव की पुत्री रानी कुमारी ने मुंगेर के पुलिस उपमहानिरीक्षक को आवेदन देकर कहा है कि कांड के अभियुक्त योगेंद्र यादव, मदन यादव, छोटू यादव उसके परिवार को मुकदमा उठाने की धमकी दे रहा है. साथ ही मुकदमा नहीं उठाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. रानी कुमारी ने अपने आवेदन में कहा है कि इन अभियुक्तों ने 21 सितंबर 2017 को हथियार से लैस होकर उसके भाई प्रिंस कुमार पर जानलेवा हमला किया था और गोली मारकर घायल कर दिया था.
साथ ही उस गोलीबारी में मेरा एक भैंस भी मारा गया. घटना को लेकर पुलिस में प्राथमिकी तो दर्ज की गयी. लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. रानी कुमारी न्याय को लेकर अधिकारियों का दरवाजा खटखटा रही. किंतु पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. फलत: उसका पूरा परिवार दहशत में है.

Next Article

Exit mobile version