जमालपुर : जमालपुर के फरीदपुर ओपी अंतर्गत मसोमतिया तालाब के निकट एक महिला की घर में रविवार की रात आग लगा दी गयी. इससे घर में रखे कपड़े, नकदी व अन्य घरेलू सामान जल गया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी ने दुर्भावना की नियत से उसके घर में आग लगायी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरी देवी अपने पति से अलग रहती है व लोगों के घरों में चौका बरतन कर जीवन यापन करती है.
उसने बताया कि रविवार की देर संध्या उसके घर के पिछले हिस्से के दीवार से एक ईंट हटा कर उसके पड़ोसियों ने ही घर के अंदर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा दी. घटना के समय वह घर में नहीं थी. शौच से लौट रही कुछ महिलाओं द्वारा आग लगने के संबंध में शोर मचाया गया. आस-पड़ोस के लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ कर आग पर काबू पाया.
इस बीच कमरे में रखे तमाम गृहस्थी का सामान जल कर बरबाद हो गया था. पीड़िता ने बताया कि कमरे के अंदर रखे टीवी, साइकिल, कपड़े, नकदी लगभग साढ़े आठ हजार रुपये सहित खाने-पीने के सभी सामान जल गये. पीड़ित महिला ने बताया कि घर में एलपीजी गैस का सिलिंडर भी रखा हुआ था. उसमें आग नहीं लगी अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी अधिक पंडित व उसके पुत्रों ने मिल कर इस घटना को अंजाम दिया है. जमीन दिलाने में मदद के बदले वे लोग उससे 10 हजार रुपये की मांग कर रहे थे.
नामजद प्राथमिकी दर्ज
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि अधिक पंडित, प्रेम पंडित, सागर पंडित, आकाश पंडित व पप्पू पंडित के विरुद्ध कांड संख्या 57/14 दर्ज कर लिया गया है.