दियारा में अपराधियों का आतंक

मुफस्सिल थाना में भी की थी लिखित शिकायत पुलिस ने कहा था गंगा पार जाकर कार्रवाई करना मुश्किल एसपी ने दिया अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन मुंगेर : जड़, जोड़ू, जमीन जोड़ का, नहीं तो किसी ओर का. यह कहावत दियारा क्षेत्र में चरितार्थ हो रही है. जहां अपराधियों पर पुलिस नाम का थोड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 6:06 AM

मुफस्सिल थाना में भी की थी लिखित शिकायत

पुलिस ने कहा था गंगा पार जाकर कार्रवाई करना मुश्किल
एसपी ने दिया अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन
मुंगेर : जड़, जोड़ू, जमीन जोड़ का, नहीं तो किसी ओर का. यह कहावत दियारा क्षेत्र में चरितार्थ हो रही है. जहां अपराधियों पर पुलिस नाम का थोड़ा भी भय नहीं है. मंगलवार को अपराधियों के आतंक से परेशान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर दियारा मौजा के आधे दर्जन किसान एसपी के पास जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे. जबकि सुरक्षा को लेकर पहले ही मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर चुके हैं.
टीकारामपुर के किसान सुधीर सिंह, राम उदय सिंह, कारेलाल यादव, उमेश प्रसाद यादव, लक्ष्मी सिंह, कारेलाल सिंह, चंदन कुमार, राजेश महतो ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि टीकारामपुर के तालीबेग मौजा में हमलोगों की जमीन है. जिस पर परवल, करैला, कद्दु, नेनुआ सहित अन्य फसल लगी है. 20 मई को हमलोग फसल की रखवाली कर रहे थे. लगभग आधी रात को सात-आठ की संख्या में हथियारबंद अपराधी घोड़े पर सवार होकर आये. आते ही अपराधियों ने हमलोगों के साथ यह कहते हुए मारपीट की कि तुमलोग खेत छोड़ कर भाग जाओ. हमलोग यहां अपनी फैक्टरी चलायेंगे.
यदि यहां से नहीं जाओगे तो प्रत्येक को 10-10 हजार रुपया सप्ताह में देना होगा. नहीं तो जान से मार देंगे. इससे एक सप्ताह पूर्व भी अपराधियों ने आकर धमकी दी थी. किसानों ने कहा कि हमलोगों ने मुफस्सिल थाना में भी लिखित शिकायत की. लेकिन पुलिस का कहना है कि गंगा पार जाकर कार्रवाई करने में काफी मुश्किल है. किसानों ने एसपी से अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए खुद की सुरक्षा के साथ ही फसल सुरक्षा की गुहार लगायी. किसानों ने बताया कि एसपी ने आश्वासन दिया कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version