पुलिस के साथ समन्वय बना कर अपराधियों को दिलाएं सजा : डीएम

मुंगेर : जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने बुधवार को मुंगेर के लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक एवं सरकारी वकीलों के साथ बैठक कर न्यायालय में चल रहे आपराधिक व सिविल वादों की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने जहां आपराधिक मामलों में लोक अभियोजकों को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर अपराधियों को सजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 6:10 AM

मुंगेर : जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने बुधवार को मुंगेर के लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक एवं सरकारी वकीलों के साथ बैठक कर न्यायालय में चल रहे आपराधिक व सिविल वादों की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने जहां आपराधिक मामलों में लोक अभियोजकों को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर अपराधियों को सजा दिलाने की बात कही. वहीं न्यायालय में पूरी तटस्था के साथ सरकार का पक्ष रखने को कहा.

बैठक में मुंगेर के लोक अभियोजक मो. समीम अख्तर के साथ ही विशेष लोक अभियोजक संजय कुमार सिंह, हरिनारायण प्रसाद, केदार महतो व विभिन्न अपर लोक अभियोजक मौजूद थे. जिलाधिकारी ने लोक अभियोजकों से कहा कि मुकदमों के सुनवाई के दौरान वे किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें और एक टीम बनाकर काम करें. पुलिस की गवाही से लेकर चिकित्सकों की गवाही के संदर्भ में पूरी मुश्तैदी से संबंधित अधिकारियों को सूचना दें और न्यायालय में गवाही करायें. ताकि दोषियों पर सजा का रेसियो बढे. बैठक में अपर लोक अभियोजक संतोष कुमार मिश्र, विनोद कुमार यादव, पीयूष कुमार, मो. जहांगीर, सुशील सिन्हा, अनिल वर्मा, राजाराम यादव, अरविंद सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version