पति को मारी गोली, पत्नी को कुदाल से काटा
गोली लगने के बाद दौड़ कर वीरेंद्र पहुंचा थाना, तब बची जान पति को बचाने गयी पत्नी को कुदाल से काट कर अपराधियों ने किया घायल घटना के 24 घंटे बाद भी अपराधियों की नहीं हो पायी गिरफ्तारी ग्रामीणों में जमीन विवाद में घटना की चर्चा मुंगेर : प्रतिबंधित शराब की बेचने की पुलिस से […]
गोली लगने के बाद दौड़ कर वीरेंद्र पहुंचा थाना, तब बची जान
पति को बचाने गयी पत्नी को कुदाल से काट कर अपराधियों ने किया घायल
घटना के 24 घंटे बाद भी अपराधियों की नहीं हो पायी गिरफ्तारी
ग्रामीणों में जमीन विवाद में घटना की चर्चा
मुंगेर : प्रतिबंधित शराब की बेचने की पुलिस से मुखबरी का आरोप लगा कर अपराधियों ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान मुहल्ले में एक दंपती पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में जहां वीरेंद्र मंडल के पेट में गोली मार दी गयी. वहीं पति को बचाने आयी गीता देवी को कुदाल और चाकू से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. घायल दोनों पति-पत्नी भागलपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं. इधर पुलिस घायल के बयान पर कासिम बाजार थाना में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी.
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल : बताया जाता है कि वीरेंद्र मंडल घर के पास ही खेत में बुधवार की रात काम कर रहा था. उसी समय उसका पड़ोसी आया और उस पर हमला कर दिया. अपराधियों ने उसके पेट में गोली मार दी. पति को बचाने आयी पत्नी गीता देवी को भी कुदाल एवं चाकू से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया. जब भीड़ जुटने लगी तो अपराधी भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थाना पुलिस पहुंची और पति-पत्नी को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे दंपती: घायल दंपती को इलाज के लिए बुधवार की देर रात मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिकी उपचार के बाद दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया गया. अब मायागंज अस्पताल में दोनों मौत से जूझ रहे हैं. घायल ने बताया कि उसे पहले से ही आशंका था कि गौतम मुझ पर जानलेवा हमला करेगा. इसे लेकर मैंने 9 मई को ही न्यायालय में गौतम मंडल के खिलाफ सनहा दर्ज कराया था. इसके बाद एक रणनीति के तहत मुझे एवं मेरी पत्नी पर जान मारने की नीयत से हमला किया.
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में मौत से जूझ रहे दंपती
घायल वीरेंद्र मंडल के बयान पर कासिम बाजार थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें गौतम मंडल एवं शिवाजीत राम को नामजद किया गया. घायल वीरेंद्र ने बताया कि गौतम व शिवाजीत अवैध शराब का कारोबार करता है. वह अक्सर मेरे खेत में शराब को छिपा कर रखता है. जिसका मैंने विरोध किया. वे लोग पहले भी जेल जा चुके हैं. उनलोगों ने आरोप लगाया कि तुम पुलिस का मुखबिर हो और शराब कारोबार की सूचना पुलिस को उपलब्ध कराते हो. बुधवार को दोनों घर पर आया और गौतम के कहने पर शिवाजीत ने गोली चला दी. गोली मेरे पेट में लगी. इधर गोली की आवाज पर मेरी पत्नी जब मुझे बचाने पहुंची तो उस पर भी कुदाल एवं चाकू से हमला किया गया. जिसमें मेरी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गयी. गोली लगने के बाद मैं दौड़ कर थाना गया. जिसके बाद मेरी जान बची.
जमीन का भी है दोनों पक्षों में विवाद
स्थानीय लोगों ने बताया कि गौतम मंडल व शिवाजीत, घायल वीरेंद्र मंडल का पड़ोसी है. दोनों के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है. इसे लेकर दोनों के बीच लगातार मारपीट व गाली गलौज होती थी. बुधवार को भी दोनों में विवाद हुआ और विरोधी पक्ष ने दंपती को गोली एवं चाकू मार कर घायल कर दिया.
कहते हैं थानाध्यक्ष
कासिम बाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि घायल के बयान पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रहा है.