मुंगेर/जमालपुर/तारापुर : सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में मुंगेर के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. नेट्रोडम एकेडमी मुंगेर की छात्रा सौम्या शर्मा ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीबीएसइ के पटना जोन (बिहार-झारखंड) में सेकेंड टॉपर हुई है. मुंगेर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल ठाकुर एवं डॉ सुनंदा की पुत्री सौम्या के परीक्षा फल से मुंगेर का शिक्षा जगत गौरवान्वित हुआ है. इसके साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर की छात्रा अंजलि कुमारी झा ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मुंगेर डिस्ट्रिक्ट की सेकेंड टॉपर रही.
माता-पिता की तरह बनना चाहती हैं डॉक्टर
मुंगेर शहर के बीचागांव निवासी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल ठाकुर एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ सुनंदा की बड़ी पुत्री सौम्या शर्मा सीबीएसइ के पटना जोन बिहार-झारखंड में सेकेंड टॉपर रही है. वह अपने माता-पिता की तरह डॉक्टर बनकर पीड़ित मानवता की सेवा करना चाहती है. सौम्या बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा की रही है और नेट्रोडम एकेडमी मुंगेर की छात्रा रही. उसकी बहन आराध्या शर्मा भी नेट्रोडम के स्टैंडर्ड टू की छात्रा है. डॉ अनिल ठाकुर ने बताया कि उनकी दो पुत्री है और दोनों शिक्षा के बल पर आगे बढ़ रही है. सौम्या ने अपने जीवन का लक्ष्य डॉक्टर बनना तय की है. ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध करा सके.