मुंगेर : बिहारकेमुंगेर जिले की खड़गपुर झील से गाद निकालने के काम मे जुटे सात वाहनों को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के सदस्यों ने कल देर रात जला दिया. खड़गपुर अनुमंडल अधिकारी संजीव कुमार ने आज बताया कि खड़गपुर झील से गाद निकासी कार्य में लगे चार पोकलेन, दो हाईवा वाहन और एक मोटरसाइकिल को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के सदस्यों ने कल देर रात जला दिया.
अधिकारी ने आशंका जतायी कि लेवी नहीं मिलने के कारण माओवादियों ने वाहनों को जलाया है. घटनास्थल पर मौजूद वाहन और उपकरण चालकों के अनुसार एक दर्जन से भी ज्यादा माओवादी आये और वाहनों को जलाने के बाद नारेबाजी करते हुए फरार हो गये. संजीवकुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला मौके पर पहुंच गये हैं और माओवादियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दी है.