मुंगेर योग विद्यालय देश भर में खोलेगा 450 केंद्र
मुंगेर : बिहार योग विद्यालय के परमाचार्य परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने कहा कि बिहार योग विद्यालय द्वारा जून से लेकर अगले वर्ष जनवरी तक पूरे देश में 450 योग केंद्र खोले जायेंगे. इन योग केंद्रों के प्रशिक्षकों के संरक्षण व देखरेख में स्कूलों में योग कार्यक्रम चलाया जायेगा.
मुंगेर : बिहार योग विद्यालय के परमाचार्य परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने कहा कि बिहार योग विद्यालय द्वारा जून से लेकर अगले वर्ष जनवरी तक पूरे देश में 450 योग केंद्र खोले जायेंगे. इन योग केंद्रों के प्रशिक्षकों के संरक्षण व देखरेख में स्कूलों में योग कार्यक्रम चलाया जायेगा.