एयर फोर्स जवान ने मांगी सुरक्षा
जनता दरबार में डीएम ने सुनी फरियाद मुंगेर : तपती गरमी व लू के थपेड़ों के बीच जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. महीनों बाद लगी जनता दरबार में जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने 47 मामलों की सुनवाई की और फरियादियों को आश्वासन दिया कि उन्हें उचित न्याय मिलेगा. कासिम बाजार थाना क्षेत्र […]
जनता दरबार में डीएम ने सुनी फरियाद
मुंगेर : तपती गरमी व लू के थपेड़ों के बीच जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. महीनों बाद लगी जनता दरबार में जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने 47 मामलों की सुनवाई की और फरियादियों को आश्वासन दिया कि उन्हें उचित न्याय मिलेगा. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा गांव निवासी एयर फोर्स के जवान चंदन कुमार ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कहा कि वह दिल्ली में तैनात है. घर पर परिजन रहते हैं.
असामाजिक तत्व मेरे परिजनों के साथ बराबर मारपीट एवं गाली गलौज करता है. जिसके कारण उसके पिता एवं परिजन पूरी तरह मानसिक तौर पर परेशान हो गये हैं. उन्होंने जानमाल की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की. हवेली खड़गपुर के सितुहार गांव निवासी ननकी देवी ने आवेदन देकर कहा कि उसे 3 पुत्री एवं 1 पुत्र है. 2010 में उसके पति कृपाशंकर ने अपनी पूरी संपत्ति उसके नाम कर दिया. शराब पीने की वजह से लोगों के बहकावे में आकर मेरे पति कृपाशंकर अपनी पुरी संपत्ति बेचना चाहते है.
अगर ऐसा हुआ तो हमलोग सड़क पर आ जायेंगे. कन्या मध्य विद्यालय संदलपुर की सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापिका ने कहा कि वह 2013 में सेवानिवृत्त हुई. लेकिन आज तक निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा जीपीएफ की राशि का भुगतान नहीं किया गया. अक्षय कुमार नामक युवक ने आवेदन देकर कहा कि उसके पिता पशुपालन विभाग में लिपिक पद पर तैनात थे. जिसकी मृत्यु 2013 में हो गयी. लेकिन आज तक अनुकंपा पर मेरी नौकरी नहीं हो पायी है. इसके अलावे दर्जनों मामले आये . जिसे डीएम ने संजीदगी के साथ सुना.