ट्रिपल लोड बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत
मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के पादुका दर्शन के समीप शनिवार की देर शाम एक ट्रिपल लोड बाइक पेड़ से जा टकराई. इसके कारण बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उस रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की नजर घायलों पर पड़ी, तो तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में […]
मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के पादुका दर्शन के समीप शनिवार की देर शाम एक ट्रिपल लोड बाइक पेड़ से जा टकराई. इसके कारण बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उस रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की नजर घायलों पर पड़ी, तो तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया, लेकिन उसकी मौत हाे गयी.
बताया जाता है कि शहर के बसगढ़ा निवासी विनय यादव का पुत्र लालू कुमार, चंद्रदेव मंडल का पुत्र छोटू कुमार तथा ध्रुव राम का पुत्र अनिल राम शनिवार की देर शाम किला क्षेत्र में एक ही बाइक पर सवार होकर चक्कर लगा रहा था.
बाइक से घूमते हुए जैसे ही तीनों पादुका दर्शन के समीप पहुंचा, वैसे ही बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पास ही एक पेड़ से जा टकराई. बाइक इतना तेज रफ्तार में पेड़ से टकराया कि उस पर सवार तीनों युवक दूर जा गिरा और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गया. तभी उस रास्ते से गुजर रहे कुछ राहगीरों की नजर घायलों पर पड़ी, जिसके बाद सभी राहगीरों ने मिल कर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस दुर्घटना में लालू कुमार की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने भागलपुर रेफर कर दिया, लेकिन उसकी मौत हो गयी. दो अन्य घायलों का इलाज जारी है.