पीएम के नेतृत्व में भारत का हुआ समेकित विकास

हवेली खड़गपुर : राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में समेकित विकास हुआ है. देश का सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक एवं सांस्कृतिक समावेशी विकास शून्य से शिखर की ओर बढ़ता जा रहा है. वे सोमवार को खड़गपुर के गोबड‍्डा गांव स्थित सामुदायिक भवन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 2:47 AM

हवेली खड़गपुर : राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में समेकित विकास हुआ है. देश का सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक एवं सांस्कृतिक समावेशी विकास शून्य से शिखर की ओर बढ़ता जा रहा है. वे सोमवार को खड़गपुर के गोबड‍्डा गांव स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के दौरान केंद्र सरकार के चार वर्षों की उपलब्धियों को बता रहे थे.

मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार सबका साथ सबका विकास सिद्धांत पर देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर संभव कार्य कर रही है. केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत देश के 22 करोड़ गरीब परिवारों के जीवन स्तर को उठाने में अभूतपूर्व सफलता पायी है. चिकित्सीय व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार अनेकों प्रकार की योजनाएं चला रही है. जबकि किसान की आय दोगुनी करने के लिए बहुआयामी प्रयास, सौ शहरों का स्मार्ट सिटी के रूप में चयन और विभिन्न योजनाओं पर 2,01,979 करोड़ रुपए खर्च किया गया. भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली विशाल अर्थव्यवस्था है.

एफडीआई में भारी वृद्धि 36.5 बिलियन डॉलर से बढ़कर 60 बिलियन डॉलर पहुंच चुका है. जबकि सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी से अबतक सबसे ज्यादा काले धन का पर्दाफाश किया है. राष्ट्रविरोधी काम करने के लिए विदेशों से फंडिंग लेने वाले 10 हजार एनजीओ की रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया. मंत्री ने भारत को विकास का वैश्विक केंद्र बताया. जबकि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए की सरकार में देश का समावेशी विकास राष्ट्र विरोधी विपक्षियों को हजम नहीं हो रहा. इसलिए सभी भ्रष्टाचारी एक मंच पर एकजुटता दिखा रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज पासवान ने की. जबकि मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर, अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष शंकर मंडल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बेबी चंकी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में उद्यानंद चौधरी उर्फ भट्टू, परमेश्वर सिंह, मोहन झा, श्यामाकांत पाठक, मुकेश सिंह, मटरू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version