कार की डिक्की से उत्पाद पुलिस ने बरामद किया 117 लीटर विदेशी शराब
कार चालक व तस्कर दोनों फरार, पुलिस कर रही मामले की जांच
कार चालक व तस्कर दोनों फरार, पुलिस कर रही मामले की जांच. प्रतिनिधि, तारापुर. उत्पाद थाना तारापुर की टीम ने संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर के समीप गुरुवार की रात एक कार से 117 लीटर विदेशी शराब व बियर बरामद किया. हालांकि, चालक और तस्कर दोनों फरार हो गया. पुलिस ने वाहन और शराब को जब्त कर थाना लाया. इस मामले में उत्पाद थाना तारापुर में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि उत्पाद थाना तारापुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार को बुधवार की मध्य रात्रि में सूचना मिली कि एक कार देवघर की ओर से आ रही है. जिसमें भारी मात्रा में शराब छिपा कर लाया जा रहा है. इसके बाद उत्पाद थाना की टीम संग्रामपुर के रामपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप निर्धारित वाहन को रोका. वाहन रूकते हुए उसका चालक व एक अन्य उतर कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला. जब डिक्की की तालाशी ली गयी तो उससे रॉयल स्टग के 750 एमएल का 24 बोतल, रॉयल स्टेग के 375 एमएल का 120 बोतल कुल 63 लीटर विदेशी शराब जब्त किया. जबकि 500 एमएल का गॉड फादर कैन बियर का 108 बोतल यानी 54 लीटर वीयर जब्त किया. पुलिस ने लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया. जो बिना नंबर का था. जिसकी डिक्की में शराब छिपा कर लाया जा रहा था. सहायक मद्य निषेद्य आयुक्त विकेश कुमार ने बताया कि शराब के साथ जब्त कार बिना नंबर प्लेट की थी, जबकि कार के अंदर में बिहार व झारखंड का दो अलग-अलग नंबर प्लेट रखा मिला. पुलिस कार मालिक और तस्कर को शिनाख्त करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है