24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच के दौरान करंट से बच्ची की मौत, गांव में पसरा मातम

मुंगेर : बिहारके मुंगेर में हवेली खड़गपुर प्रखंड के छोटी मुढ़ेरी गांव में मंगलवार को विद्युत स्पर्शाघात से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. बताया जाता है कि हीरालाल तांती की पुत्री रौशनी कुमारी खुले में शौच करने बहियार गयी थी. इस दौरान वह बिजली तार की चपेट में आ गयी. जिससे घटनास्थल पर […]

मुंगेर : बिहारके मुंगेर में हवेली खड़गपुर प्रखंड के छोटी मुढ़ेरी गांव में मंगलवार को विद्युत स्पर्शाघात से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. बताया जाता है कि हीरालाल तांती की पुत्री रौशनी कुमारी खुले में शौच करने बहियार गयी थी. इस दौरान वह बिजली तार की चपेट में आ गयी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में जहां कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातम पसरा है.

स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो खेत में बिजली का तार पहले ही गिरा हुआ था. जिसकी सूचना बिजली विभाग को भी दी गयी थी. बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली प्रवाह हो रहे तार को दुरुस्त नहीं किया गया और बच्ची की जान चली गयी.

खुले में शौच बच्ची को जाना पड़ा महंगा
सरकार व अधिकारी लाख खुले में शौच मुक्ति के झूठे दावे कर ले. लेकिन, आज भी खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों ऐसे गांव हैं जहां बच्चे, बूढ़े, जवान सभी खुले में शौच जा रहे हैं. केंद्र व राज्य सरकार के इस अभियान में लाखों-करोड़ों खर्च पूर्णतः व्यर्थ जा रहा है. जिसके कारण मंगलवार को खुले में शौच जाने के कारण 7 वर्षीय रोशनी कुमारी की मौत हो गयी. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मासूम बच्ची की मौत हुई है. पिछले तीन-चार दिनों से बिजली का तार बहियार में गिरा हुआ था. जिसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को देने के बावजूद करंट प्रवाहित होता रहा. जिससे मासूम बच्ची बिजली तार की चपेट में आ गयी और मौत हो गयी.

हालांकि, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार ने तार गिरने की सूचना से इन्कार किया है. उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि 440 वोल्ट के तार में करंट रहने से बच्ची की मौत हुई है. वैसे तार गिरने की सूचना पर विद्युत प्रवाह बंद कर दिया गया. लेकिन, अनुमान है कि पटवन के लिए किसी ग्रामीण ने फिर विद्युत आपूर्ति चालू कर दिया होगा. बावजूद यदि विद्युत करंट से मौत हुई है तो नियमानुसार पीड़ित परिजन को मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें