नहीं सुधर रहा ट्रेन परिचालन, यात्री परेशान

गुरुवार को तीन ट्रेनें रीशिड्यूल्ड, दर्जन भर रहीं लेट जमालपुर : मालदा रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन में सुधार नहीं हो पा रहा है. गुरुवार को भी इस रेलखंड पर चलने वाली तीन ट्रेनों को रीशिड्यूल्ड किया गया. जबकि दर्जनभर से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चलकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 5:08 AM

गुरुवार को तीन ट्रेनें रीशिड्यूल्ड, दर्जन भर रहीं लेट

जमालपुर : मालदा रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन में सुधार नहीं हो पा रहा है. गुरुवार को भी इस रेलखंड पर चलने वाली तीन ट्रेनों को रीशिड्यूल्ड किया गया. जबकि दर्जनभर से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. जिसके कारण रेल यात्री दिनभर हलकान रहे.
तीन एक्सप्रेस ट्रेन रीशिड्यूल्ड: डाउन रूट की ट्रेनों के अनिश्चित विलंब परिचालन के कारण अप रूट की ट्रेनों पर लगातार असर पड़ रहा है. खासकर जिन ट्रेनों का परिचालन एकमात्र रैक के सहारे किया जा रहा है, उन ट्रेनों को रीशिड्यूल्ड किया जा रहा है. ऐसे में ही आनंद विहार से चलकर भागलपुर तक जाने वाली 22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस के अनिश्चित 10 घंटे विलंब से भागलपुर पहुंचने के कारण 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस को रीशिड्यूल्ड किया गया. जिसके कारण यह ट्रेन भागलपुर से अपने निर्धारित समय 13:30 बजे के बजाय रात्रि 21:30 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई. इसके साथ ही 13423 अप भागलपुर अजमेर शरीफ एक्सप्रेस भी भागलपुर से अपने निर्धारित समय 13:05 बजे के बजाय रीशिड्यूल्ड टाइम 15:30 बजे प्रस्थान कर पायी. वहीं 13241 अप बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस बांका से अपने निर्धारित समय प्रातः 07:35 बजे के बजाय रीशिड्यूल्ड टाइम 8:30 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई.
दर्जनभर ट्रेन चली घंटों लेट: किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर भी गुरुवार को दर्जनभर से अधिक ट्रेनों का विलंब परिचालन बना रहा. इस क्रम में 22406 गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 12 घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची. जबकि 13050 डाउन नई दिल्ली-भागलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9:30 घंटे, 14056 डाउन ब्रहमपुत्र मेल 8:30 घंटे लेट चल कर पहुंची. 15098 डाउन जम्मू तवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 7
घंटे तो 12368 डाउन आनंदविहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 घंटे लेट पहुंची. 13420 डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस तथा 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस 4 घंटे से अधिक विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. जबकि 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस 4 घंटे व 13423 अप भागलपुर अजमेर शरीफ एक्सप्रेस ढाई घंटे चली. इसके अतिरिक्त 03428 डाउन हरिद्वार मालदा एक्सप्रेस 16:30 घंटे लेट चल कर जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त भी कई ट्रेनें विलंब से चली, जिसके कारण पूछताछ काउंटर सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर रेल यात्रियों की भीड़ बनी रही.

Next Article

Exit mobile version