सड़क दुर्घटना में महादलित युवक की मौत, किया जाम

आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन चालक व मालिक को बनाया बंधक जमालपुर/धरहरा : जमालपुर-धरहरा मुख्य सड़क मार्ग के फुलका गुमटी के समीप गुरुवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में करण कुमार मांझी (17) की मौत हो गयी. इसके विरोध में आक्रोशित परिजनों ने मुख्य सड़क मार्ग को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया और वाहनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 5:09 AM

आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन चालक व मालिक को बनाया बंधक

जमालपुर/धरहरा : जमालपुर-धरहरा मुख्य सड़क मार्ग के फुलका गुमटी के समीप गुरुवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में करण कुमार मांझी (17) की मौत हो गयी. इसके विरोध में आक्रोशित परिजनों ने मुख्य सड़क मार्ग को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया और वाहनों में तोड़फोड़ की. बाद में धरहरा के बीडीओ प्रभात रंजन, अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं धरहरा तथा जमालपुर थाना के अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर जाम हटाया गया. इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की
सड़क दुर्घटना में…
लंबी कतार लगी रही और भीषण गर्मी में यात्री परेशान रहे.
ऑल्टो (बीआर 53-डी 3723) धरहरा की ओर से तेज रफ्तार से जमालपुर आ रही थी. जिस पर चालक सहित दो युवक सवार थे. इस बीच धरहरा और जमालपुर थाना के सीमा रेखा के धरहरा छोर पर एक साइकिल सवार को वाहन ने टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. साथ ही ऑल्टो से चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन पलट गयी. मृत युवक करण कुमार मांझी (15) रामगढ़ मुसहरी के सुमित कुमार मांझी का पुत्र था. इसकी मौत की खबर सुनते ही आसपास के लोग चिलचिलाती धूप में घटनास्थल पर एकत्रित हो गये और वाहन चालक लखीसराय जिला के पीरी बाजार थाना अंतर्गत गढ़ी बिशनपुर निवासी सुमित कुमार एवं दो अन्य युवकों को बंधक बना लिया. साथ ही मुख्य सड़क पर शव को रख कर आवागमन को ठप कर दिया.
जाम कर रहे ग्रामीण वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने और उचित मुआवजा की मांग करने लगे. सूचना पाकर धरहरा के अंचलाधिकारी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष दुबे देवगुरु, जमालपुर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, फरीदपुर ओपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू घटनास्थल पर पहुंचे और समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया. इस बीच मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार तथा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपये प्रदान किये गये.

Next Article

Exit mobile version