एनआइए की टीम ने नक्सली उमेश को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार उमेश उत्तर बिहार व उत्तरप्रदेश के प्रतिबंधित माओवादी संगठन का था विशेष एरिया सचिव मुंगेर : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने गुरुवार को जमालपुर से कथित भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर अभिमन्यु यादव उर्फ उमेश यादव को गिरफ्तार किया. उसे जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दौलतपुर पशुपालन गली से गिरफ्तार किया गया, […]
गिरफ्तार उमेश उत्तर बिहार व उत्तरप्रदेश के प्रतिबंधित माओवादी संगठन का था विशेष एरिया सचिव
मुंगेर : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने गुरुवार को जमालपुर से कथित भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर अभिमन्यु यादव उर्फ उमेश यादव को गिरफ्तार किया. उसे जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दौलतपुर पशुपालन गली से गिरफ्तार किया गया, जिसे एनआइए की टीम अपने साथ ले गयी. इस मामले में आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही.
दिल्ली से आयी एनआइए की टीम गुरुवार को एसटीएफ व जमालपुर थाना पुलिस के सहयोग से अभिमन्यु उर्फ उमेश यादव को गिरफ्तार किया. उमेश यादव उत्तर बिहार और उत्तरप्रदेश के प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के स्पेशल एरिया कमेटी का सचिव था. वह संगठन में अभिमन्यु जी के नाम से कार्य कर रहा था. इससे पूर्व ही वर्ष 2011 में छह हार्डकोर माओवादी नेताओं के साथ उमेश को पकड़ा गया था. इसमें दो करोड़ रुपये के इनामी नक्सली नेता आंध्रप्रदेश के वाराणसी सुब्रमण्यम, बंगाल के झंटू दा उर्फ पूर्णेंदु मुखर्जी तथा बिहार के गया जिले के विजय आर्या उर्फ यशपाल भी शामिल थे, जो संगठन के सेंट्रल कमेटी के सदस्य थे.
एनआइए की टीम…
बाद में वह 2014 में जेल से बाहर निकला था तथा नॉर्थ बिहार के खगड़िया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली व छपरा का विशेष एरिया सचिव बनाया गया था. वैसे गत वर्ष भी एसटीएफ की टीम ने जमालपुर से उसे गिरफ्तार किया था. जो जमालपुर में अपने छद्म नाम मनोज बन कर पत्नी उमा देवी के साथ रह रहा था. जानकार बताते हैं कि 26 मार्च 2016 की रात तुर्की रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन दोहरीकरण करनेवाली निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हमला कर 14 वाहन को जला डाला था. जबकि, मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में मड़वा पाकड़ गांव स्थित सुंदरम ईंट भट्ठा के चिमनी को विस्फोट कर उड़ा दिया था. माना जा रहा है कि बिहार व उत्तरप्रदेश सरकार के अनुरोध पर एनआइए उमेश उर्फ अभिमन्यु के मामले की तहकीकात कर रही है.