मुंगेर: बिहारमें मुंगेर के हवेली खड़गपुरमें मंगलवार को मछली मारने के लिए घर से निकले मुढेरी काली स्थान निवासी 35 वर्षीय नरेश बिंद की मछली की जाल में फंसकर मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब नरेश बिंद मछली मारने के लिए जाल लेकर अगैया नदी के समीप शंकर बाबा स्थान कुंड गया था. नरेंद्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
बताया जाता है कि मुढेरी कालीस्थान निवासी नरेंद्र बिंद मंगलवार को मछली पकड़ने के लिए घर से निकला. जब वह अगैया नदी में मछली पकड़ने के लिए जाल लगा रहा था तो इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और जाल में फंस गया. आसपास का इलाका सूना रहने के कारण कोई मौजूद नहीं था. जिसके कारण नरेंद्र जाल से बाहर नहीं निकल पाया और गहरे कुंड में चला गया. जिससे डूबकर उसकी मौत हो गयी.
देर रात तक जब नरेश बिंद घर वापस नहीं लौटा तो बुधवार की सुबह परिजन और आसपास के ग्रामीण उसे खोजने के लिए शंकर बाबा स्थान पहुंचे. जहां जाल में फंसा उसका शव मिला और उसे ग्रामीणों के प्रयास से कुंड से बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक मृतक नरेश बिंद की पत्नी की पूर्व में मौत हो गयी थी. उसे एक बेटी भी है. जिसके सामने अब उसके भरण पोषण और जीवन यापन की चिंता सताने लगी है. पिता की मौत से पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल है.