पंचायत उपचुनाव 8 को, पहली बार डाले जायेंगे इवीएम से वोट
पंचायत उपचुनाव जिले के तीन पंचायतों में रिक्त तीन वार्ड सदस्य पदों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में कुमरसार, बंगलवा व सिंघिया पंचायत में होना है चुनाव आठ जुलाई को मतदान, इसी दिन होगी मतगणना भी मुंगेर : आगामी 8 जुलाई को जिले में होने वाले पंचायत उपचुनाव में तीन पदों के लिए तीन बूथ […]
पंचायत उपचुनाव
जिले के तीन पंचायतों में रिक्त तीन वार्ड सदस्य पदों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में
कुमरसार, बंगलवा व सिंघिया पंचायत में होना है चुनाव
आठ जुलाई को मतदान, इसी दिन होगी मतगणना भी
मुंगेर : आगामी 8 जुलाई को जिले में होने वाले पंचायत उपचुनाव में तीन पदों के लिए तीन बूथ पर मतदान होगा. जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. सभी बूथों का सत्यापन कर उनके अनुसार मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए खांका तैयार किया जा रहा है. खास बात यह है कि पहली बार इस पंचायत उपचुनाव में इवीएम से वोटिंग कराया जायेगा. जिसे ध्यान में रखते हुए इवीएम को भी तैयार कर लिया गया है.
मालूम हो कि जिले में पंचायत उपचुनाव में सिर्फ वार्ड सदस्य के पद पर ही तीन जगहों पर चुनाव होना है. जिसमें संग्रामपुर प्रखंड के कुसमार पंचायत के वार्ड संख्या-7 में वार्ड सदस्य पद के लिए पुतुल देवी, बेबी जायसवाल, मुन्नी वर्मा, यशोदा देवी, रेखा देवी व शकुंतला देवी ने नामांकन करवाया है. धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत में वार्ड संख्या-10 में उषा देवी व सुरेश राम के बीच वार्ड सदस्य पद पर चुनाव होना है.
वहीं जमालपुर प्रखंड के सिंघिया पंचायत के वार्ड संख्या-11 में वार्ड सदस्य के पद के लिए मो. अब्दुल वहाबउद्दीन, देवभरत चौधरी तथा मो. मोसिम ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. उक्त तीनों जगहों पर 8 जुलाई को मतदान होगा तथा मतदान की प्रक्रिया संपन्न हाते ही उसी दिन प्रखंड मुख्यालयों में चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी. खास बात यह है कि इस बार इवीएम से वोट डाले जायेंगे. पंचायत उपचुनाव में यह पहला मौका होगा, जब एक वार्ड सदस्य को चुनने के लिए इवीएम का प्रयोग करेंगे.