profilePicture

बहशी पति ने गला घोंटकर पहले कर दी पत्नी की हत्या, फिर रात में ही बेटे को लेकर हुआ फरार

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में अतिसुरक्षित किला परिसर स्थित केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के समीप झोपड़ी में बुधवार की रात एक बहशी पति ने बेरहमी से अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद पति मो. राजा अपने साथ पांच वर्ष का बेटा लेकर रात में ही फरार हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 8:44 PM
an image

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में अतिसुरक्षित किला परिसर स्थित केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के समीप झोपड़ी में बुधवार की रात एक बहशी पति ने बेरहमी से अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद पति मो. राजा अपने साथ पांच वर्ष का बेटा लेकर रात में ही फरार हो गया. शुक्रवार की सुबह परिजनों ने उसका शव मृत अवस्था में देखा. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बताया जाता है कि शहर के गुलजार पोखर निवासी मो. राजा ने उमा देवी से दूसरा विवाह किया था. विवाह के बाद वह केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के पास उमा के साथ झोपड़ी में ही रहने लगा. पिछले 15 दिनों से दोनों में विवाद चल रहा था. जिसके बाद मो. राजा ने बुधवार की रात उमा देवी की हत्या कर दी. शव का पैर और हाथ पीछे करके साड़ी से बंधा हुआ था. जबकि, गला एक ओर लुढ़का हुआ था. शरीर पर कई जगह कटे का निशान था और शरीर पर नाखून से खरोचने का भी निशान था.

शव देखने से लगता है कि महिला का हाथ-पैर बांध कर जबरदस्ती किया गया था. जिसके बाद गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला को 4 बेटा एवं 2 बेटी है. सुबह में जब काफी देर महिला झोपड़ी से बाहर नहीं निकला तो उसका बड़ा लड़का झोपड़ी में उसे देखने गया. जहां महिला मृत पड़ी हुई थी. कोतवाली थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मो. राजा की खोज के लिए कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version