22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बोरवेल में फंसी सन्नो के लिए पूरा राज्य कर रहा है सलामती का दुआ, CM नीतीश पल-पल की ले रहें हैं खबर, तेजस्वी ने भी मांगी दुआ

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में लगभग 20 घंटे से बोरवेल में फंसी सन्नो को बचाने की लड़ाई युद्धस्तर पर चल रही है. एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. जेसीबी की मदद से खुदाई की जा रही है. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर […]

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में लगभग 20 घंटे से बोरवेल में फंसी सन्नो को बचाने की लड़ाई युद्धस्तर पर चल रही है. एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. जेसीबी की मदद से खुदाई की जा रही है. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है. NDRF की टीम पटना से रवाना हो गयी है. जानकारी के मुताबिक सन्नो बोरवेल के भीतर हरकत कर रही है. डॉक्टर बच्ची के लगातार संपर्क में बने हुए हैं.वहीं, बोरवेल में गिरी 3 वर्षीय बच्ची सन्नो की सलामती के लिए हर जगह से प्रार्थन और दुआ किया जा रहा है. सभी की यही चाहत है कि सन्नो किसी तरह सुरक्षित निकल जाये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने बच्ची की सकुशल बाहर आने की कामना की है. सन्नो की सलामती की प्रार्थना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी की.

https://twitter.com/hashtag/PrayForSanno?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पटना साहिब के तख्त श्री हरमंदिर में गुरुद्वारा में सामूहिक अरदास किया गया. सभी सिख समुदाय के लोगों ने गुरु गोविंद सिंह महाराज से प्रार्थना और उनके चरणों मे मत्था टेक कर बच्ची के जीवन की सलामती के लिए दुआए मांगी. इसके अलावा मंदिरों में पूजा-अर्चना और चर्च में कैंडिल जला कर बच्ची की सलामती के लिए प्रार्थना की गयी. राजधानी पटना के दलदली स्थित शिव मंदिर में हवन और पूजन किया जा रहा है. मस्जिदों में भी सन्नो की लंबी उम्र के लिए दुआ की गई. इसके साथ ही सन्नों के लिए राज्य के अलावा पूरे देश से दुआओं का दौर जारी है.इसी क्रम में सन्नों के स्कूल में भी पूजा- प्रार्थना किया गया.

https://t.co/YqSpttoFJR

एसडीआरएफ के संजीव कुमार ने बताया कि बच्ची को ऑक्सीजन मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग चार घंटे और लगने की संभावना है. बेहद सतर्कता के साथ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लंबवत खुदाई पूरा हो जाने पर फिर क्षैतिज खुदाई कर बच्ची तक पहुंचा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें