जिप अध्यक्ष पद चुनाव से पहले ही गरमायी जिला परिषद की राजनीति
मुंगेर : जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि आगामी 17 अगस्त को निर्धारित की गयी है. जिसे लेकर जिला परिषद की राजनीति पहले से ही गरमायी हुई है. अब अभिलेख से छेड़छाड़ करने एवं पन्ना गायब करने को लेकर निवर्तमान अध्यक्ष एवं उनके पति पर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद तेज हो गयी […]
मुंगेर : जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि आगामी 17 अगस्त को निर्धारित की गयी है. जिसे लेकर जिला परिषद की राजनीति पहले से ही गरमायी हुई है. अब अभिलेख से छेड़छाड़ करने एवं पन्ना गायब करने को लेकर निवर्तमान अध्यक्ष एवं उनके पति पर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद तेज हो गयी है. उपविकास आयुक्त सह जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामेश्वर पांडेय ने कहा कि उनके खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया जायेगा. जिसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव से पहले ही हाइ वोल्टेज ड्रामा तेज हो गया है और राजनीति अपने चरम पर पहुंच गयी है. जबकि अध्यक्ष पद को लेकर हॉर्स ट्रेडिंग प्रारंभ है.
डीडीसी करेंगे कोतवाली थाने में लिखित शिकायत : उपविकास आयुक्त ने बताया कि डीआरडीए प्रबंध समिति की बैठक बुलाने को लेकर तत्कालीन अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने पत्र जारी किया था. बैठक की तैयारी को लेकर प्रबंध समिति की फाइल उनके पास भेजी गयी. उन्होंने उस पर हस्ताक्षर कर लौटा दिया. पुन: बैठक को स्थगित करने का निर्देश दिया. जिसके कारण पुन: फाइनल उनके पास भेजा गया. जब फाइल लौट कर आया तो जांच में पाया गया कि अभिलेख से काफी छेड़-छाड़ की गयी.
साथ ही अभिलेख का 195, 196 एवं 197 नंबर का पेज गायब कर दिया. इन पन्नों में प्रबंध समिति के पूर्व में पारित किये गये प्रस्ताव, उस पर लिये गये निर्णय एवं अन्य जरूरी जानकारियां थी. तत्कालीन जिप अध्यक्ष पिंकी कुमारी एवं उनके पति जीतेंद्र कुमार सिंह ने गलत नीयत से अभिलेख के साथ छेड़छाड़ एवं पन्ना गायब किया है. इस मामले में कोतवाली थाना में इनके खिलाफ लिखित शिकायत की जायेगी.
गरमायी जिला परिषद की राजनीति : जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 17 अगस्त को चुनाव की तिथि घोषित किया गया है. इसी बीच पूर्व जिप अध्यक्ष व पति पर अभिलेख के साथ छेड़छाड़ एवं पन्ना गायब करने को लेकर डीडीसी सह जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामेश्वर पांडेय ने जब प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कहीं तो जिला परिषद की राजनीति गरमा गयी है. पूर्व जिप अध्यक्ष पिंकी देवी का कहना है कि मुझे जिला परिषद अध्यक्ष पद से रोकने के लिए डीडीसी ऐसा कर रहे है. लेकिन मेरे साथ पूर्ण बहुमत है और मैं अध्यक्ष पद का चुनाव जीत कर दिखाउंगी. जबकि दूसरा पक्ष भी अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी के लिए लगातार प्रयास जारी रखे है. जिप अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर हॉर्स ट्रेडिंग चरम पर है. जमकर पैसों का खेल हो रहा है.
पिंकी ने डीडीसी पर लगाया पन्ना गायब करने का आरोप
तत्कालीन जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि जिला परिषद गठन के बाद एक बार भी डीआरडीए के प्रबंध समिति की बैठक नहीं हुई. फर्जी बैठक कर जब संचिका अनुमोदन के लिए मेरे पास भेजा तो मैंने विमर्श करने की बात कहते हुए संचिका को लौटा दिया. लेकिन वे कभी विमर्श करने के लिए नहीं आये. करोड़ों रुपये का घालमेल छिपाने के लिए डीडीसी ने खुद ही अभिलेख के साथ छेड़छाड़ एवं अभिलेख का पन्ना गायब कर दिया. मुझे तो इसकी जानकारी भी नहीं है.