दियारा में घुसा बाढ़ का पानी, लोग कर रहे पलायन

खतरे के निशान से 1.75 मीटर नीचे बह रही गंगा मुंगेर : गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी की रफ्तार में फिलहाल भले ही थोड़ी कमी आयी हो़ किंतु जलस्तर में अब भी प्रति घंटा आधा सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है़ जिसके कारण अब भी बाढ़ का संभावित खतरा बना हुआ है़ वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 5:31 AM

खतरे के निशान से 1.75 मीटर नीचे बह रही गंगा

मुंगेर : गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी की रफ्तार में फिलहाल भले ही थोड़ी कमी आयी हो़ किंतु जलस्तर में अब भी प्रति घंटा आधा सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है़ जिसके कारण अब भी बाढ़ का संभावित खतरा बना हुआ है़ वहीं जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी से दियारा क्षेत्र का निचला इलाका बुरी तरह प्रभावित हो चुका है़ किसानों की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है़ मंगलवार को गंगा का जलस्तर 37.58 मीटर की रेखा को पार कर चुका था़
बढ़ते जलस्तर ने बढ़ायी लोगों की परेशानी: गंगा के बढ़ते जलस्तर ने खासकर दियारावासियों की परेशानी बढ़ा दी है़ दियारा क्षेत्र के अधिकांश लोग किसान हैं. किसानों द्वारा लगाये गये मकई, सब्जी व पशुचारा जैसी फसलें गंगा के पानी में आधे डूबे हुए हैं, वे अपने फसल को काट कर मवेशियों को खिलाने के लिए विवश हैं. उन्हें अब यह चिंता खाये जा रही है कि गंगा के बढ़ते जलस्तर उनके आशियानों पर भी न कहर ढा दे़ हालांकि बाढ़ के पानी ने दियारा के गांवों को अब घेरना शुरू कर दिया है. फिलहाल गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 1.75 मीटर नीचे बह रही है.
जलस्तर घटने की जतायी जा रही संभावना: पिछले तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी की रफ्तार में अब धीरे-धीरे कमी आने लगी है़ सोमवार को गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की रफ्तार प्रतिघंटे 2 सेंटीमीटर थी़ जो मंगलवार को घट कर प्रतिघंटा आधा सेंटीमीटर हो गयी. केंद्रीय जल आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार पटना के अलावा इलाहाबाद, वाराणसी तथा बक्सर में गंगा का जलस्तर घटना शुरू हो गया है़ वहीं हाथीदह का जलस्तर स्थिर है़ इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि एक-दो दिनों के बाद मुंगेर में भी गंगा का जलस्तर घटना आरंभ हो जायेगा.
विभिन्न जगहों पर गंगा का जलस्तर
जिला जलस्तर
मुंगेर 37.58 मीटर
भागलपुर 32.32 मीटर
कहलगांव 30.38 मीटर
साहेबगंज 27.28 मीटर
फरक्का 22.14 मीटर

Next Article

Exit mobile version