10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण, जियो बैग से कटाव रोकने का दिया निर्देश

मुंगेर/बरियारपुर : गंगा के जलस्तर में लगातार हो रहे बढ़ोतरी से निचले इलाके में कटाव का कहर जारी है. इसे देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने गुरुवार को मुंगेर सदर एवं बरियारपुर प्रखंड के गंगा से सटे पंचायतों का जायजा लिया. आयुक्त ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि कटाव वाले क्षेत्रों में जियो […]

मुंगेर/बरियारपुर : गंगा के जलस्तर में लगातार हो रहे बढ़ोतरी से निचले इलाके में कटाव का कहर जारी है. इसे देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने गुरुवार को मुंगेर सदर एवं बरियारपुर प्रखंड के गंगा से सटे पंचायतों का जायजा लिया. आयुक्त ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि कटाव वाले क्षेत्रों में जियो बैग डालें. ताकि गंगा कटाव को रोका जा सके.

आयुक्त ने सदर प्रखंड के मोहुली पंचायत के टीकारामपुर में कटाव की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि गंगा का जल स्तर वर्तमान में 37.5 मीटर है, जो खतरे की निशान से दो मीटर नीचे बह रहा है. आयुक्त ने निर्देश दिया कि कटाव क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए बालू बोरे को पर्याप्त मात्रा में लगायें. जिससे जल प्लावन की स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके. तटबंधों पर जियो बैग का कार्य त्वरित किया जाये. उन्होंने कहा कि तटबंध पर कर्मचारी को प्रतिनियुक्त करें, जो लगातार जल स्तर की उतार-चढ़ाव पर निगरानी रख सके.
आयुक्त ने बरियारपुर प्रखंड में नीरपुर पंचायत के कल्याणपुर में गंगा नदी से हो रहे कटाव क्षेत्र का भी भ्रमण किया. जहां उन्होंने पाया कि 10 हजार बालू बैग उपलब्ध है और कटाव को नियंत्रित रखा जा रहा है. उन्होंने निर्देश दिया कि बालू बैग की जरूरत पड़े तो इसे और स्टॉक किया जाये. किसी भी परिस्थिति में जलस्तर से कटाव में वृद्धि नहीं होना चाहिए. उन्होंने बताया कि फिलहाल कटाव क्षेत्र और जलस्तर पर पूरी निगरानी रखी जा रही है और खतरे की कोई बात नहीं है. साथ ही करहरिया पश्चिमी पंचायत के बंगाली टोला तथा करहरिया पूर्वी पंचायत के रघुनाथपुर में हो रहे कटाव क्षेत्र का भी निरीक्षण किया.
बंगाली टोला में बालू बोरा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने के कारण नाराजगी जताई. रघुनाथपुर में सबसे ज्यादा जल स्तर से कटाव हुआ है और सबसे ज्यादा प्रभावित भी हुआ है. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता डॉ विद्यानंद सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेश चन्द्र झा, अंचलाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें