मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिला से शुक्रवार को एक अजीबो-गरीब घटना सामने आयी. जहां, एक बच्चे ने मोबाइल न मिल पर खुद को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय बालक ने महज इसलिए आग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया, क्योंकि उसके पिता ने मोबाइल छीन लिया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक हेमजापुर निवासी नवीन महतो का 16 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार दोस्त का मोबाइल लेकर घर आया था और वह मोबाइल पर कुछ देख रहा था. तभी उसके पिता पहुंचे और बेटा के हाथ से मोबाइल छीन लिया. उसने बेटा पर गुस्सा करते हुए मोबाइल लेकर चला गया. जिससे बेटा काफी गुस्से में आ गया. इसी बीच नवीन महतो बाजार चला गया. बेटा ने देखा कि पिता बाजार चला गया तो उसने घर में रखे केरोसिन तेल छिड़क कर गुस्से में आग लगा लिया. घरवालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक विक्रम बुरी तरह जल चुका था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
इधर पिता के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. उसे मलाल था कि काश उसने बेटा से मोबाइल नहीं छीना होता. अस्पताल में जिसने भी सुना कि मोबाइल पिता ने छिन लिया तो बेटा ने आग लगा लिया, सभी आश्चर्यचकित थे. चर्चा थी कि मोबाइल आज बच्चों के जान का दुश्मन बन गया है. जिसने अभिभावकों की परेशानी बढ़ा दी है.