हर दो घंटे में एक सेमी बढ़ रहा गंगा का जल स्तर

मुंगेर : गंगा का जल स्तर इतना धीमा गति से घट रहा है कि अबतक दियारावासी संशय में जी रहे हैं. हाल यह है कि पिछले 10 दिनों में गंगा का जल स्तर महज 43 सेंटीमीटर कम हुआ है. मुंगेर में गंगा अब भी खतरे के निशान से 2.18 मीटर नीचे बह रही है. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2018 2:59 AM

मुंगेर : गंगा का जल स्तर इतना धीमा गति से घट रहा है कि अबतक दियारावासी संशय में जी रहे हैं. हाल यह है कि पिछले 10 दिनों में गंगा का जल स्तर महज 43 सेंटीमीटर कम हुआ है. मुंगेर में गंगा अब भी खतरे के निशान से 2.18 मीटर नीचे बह रही है. वहीं, शुक्रवार की शाम से एक बार फिर गंगा के जल स्तर में हल्की हलचल हुई है और हर दो घंटे पर जल स्तर में एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी होने लगी है, जिससे तटवर्ती इलाकों तथा निचले क्षेत्रों में रहने वालों की धड़कन तेज होने लगी है. केंद्रीय जल आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार गंगा के उपरी हिस्सों में अभी कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं हो रही है, जिसके कारण यहां के जल स्तर में भी कोई खास बढ़ोतरी होने की संभावना फिलहाल नहीं है.

Next Article

Exit mobile version