कैदी वार्ड के पुलिसकर्मी को किया निलंबित
मुंगेर : विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कैदी वार्ड पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी मुंशी मुसाफिर यादव बिना वर्दी के एक गमछा लपेटे और एक गंजी पहने हुए था. जिलाधिकारी ने उसे वर्दी में नहीं रहने के कारण उसी समय निलंबित करने का निर्देश जारी कर दिया. डीएम ने कहा कि […]
मुंगेर : विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कैदी वार्ड पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी मुंशी मुसाफिर यादव बिना वर्दी के एक गमछा लपेटे और एक गंजी पहने हुए था. जिलाधिकारी ने उसे वर्दी में नहीं रहने के कारण उसी समय निलंबित करने का निर्देश जारी कर दिया. डीएम ने कहा कि कैदी वार्ड के भवन की जल्द ही मरम्मत करायी जायेगी तथा इसके छत से टीन का चदरा हटा कर ऊपर पक्की ढलाई करवायी जायेगी. साथ ही वार्ड के भीतर ही शौचालय तथा पेयजल की भी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने वार्ड में लगे बेड का गद्दा बदलने का भी निर्देश दिया.
चार बेडों का बनेगा टीबी वार्ड
यक्ष्मा केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां के आउटडोर सेवा, जांच घर तथा ड्रग ड्रस्टीब्यूशन काउंटर का अवलोकन किया. यक्ष्मा केंद्र के पीछे खाली पड़ी जमीन को देख कर जिलाधिकारी ने निर्णय लिया कि इसी जगह पर 4 बेडों का टीबी वार्ड बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यक्ष्मा केंद्र में टीबी वार्ड रहने से मरीजों को बेहतर सेवा मिल पायेगी. उन्होंने भवन निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त भूमि पर टीबी वार्ड के भवन निर्माण की प्रक्रिया आरंभ करवायी जाये. उन्होंने अस्पताल अन्य जर्जर वार्डों के मरम्मत का भी निर्देश दिया है.