थाना पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण तीन घंटे होता रहा हंगामा
जनप्रतिनिधि की पहल पर पीआर बांड पर छोड़े गये तारापुर : लगातार हो रही चोरी की घटना से परेशान पुलिस ने रविवार की रात माहपुर गांव के पांच युवकों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. जब सुबह तक युवकों को पुलिस ने नहीं छोड़ा तो ग्रामीणों की भीड़ थाना पहुंची और तीन घंटे तक […]
जनप्रतिनिधि की पहल पर पीआर बांड पर छोड़े गये
तारापुर : लगातार हो रही चोरी की घटना से परेशान पुलिस ने रविवार की रात माहपुर गांव के पांच युवकों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. जब सुबह तक युवकों को पुलिस ने नहीं छोड़ा तो ग्रामीणों की भीड़ थाना पहुंची और तीन घंटे तक हंगामा किया. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से सभी युवकों को पीआर बांड भरवा कर पुलिस ने छोड़ा. जिसके बाद ग्रामीण थाना से हटे.
बताया जाता है कि माहपुर गांव से रविवार की रात तारापुर पुलिस द्वारा गांव के ही झोपाड़ी तांती के पुत्र रौशन कुमार, श्याम सुन्दर पासवान के पुत्र रुपेश पासवान, मिथिलेश तांती के पुत्र अमरजीत कुमार व मनीष कुमार एवं मणि पासवान के पुत्र साजन कुमार को चोरी में शामिल होने की आशंका पर हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने खुद ग्रामीणों को बताया कि चोरी में इनका नाम सामने आ रहा है. अगर ये बेगुनाह होंगे तो सुबह में पूछताछ कर छोड़ दूंगा. हिरासत में लिये गये युवकों के अभिभावक व सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष की भीड़ थाना पहुंच गयी. जहां ग्रामीणों ने थाना में हंगामा किया और थाना पर जम कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.
ग्रामीणों का आरोप था कि चोर को तो पुलिस पकड़ नहीं सकी और अब चोरी के नाम पर निर्दोष पढ़ने-लिखने वाले युवकों को पकड़ कर थाना में बंद कर दिया. पुलिस ने दबंगई का परिचय देते हुए घर का खिड़की तोड़ कर युवक को घर से पकड़ लिया. जबकि उनके पास न तो पकड़ने का कोई वारंट था और न ही कोई ठोस पुलिस के पास है. तीन घंटे तक ग्रामीण हंगामा करते रहे. हंगामा की सूचना मिलते ही जिला पार्षद मंटू यादव, बिहमा पंचायत के मुखिया जितेन्द्र शर्मा, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि थाना पहुंचे. उनलोगों ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया और पुलिस से वार्ता की. जिसके बाद पुलिस ने पांचों युवकों से पीआर बांड भरवा कर छोड़ दिया.
कहते हैं थानाध्यक्ष
पुलिस को गुमराह करने का आरोप निराधार है. पुलिस के कई सूत्र होते हैं और अपने स्तर से जांच करती है. कभी भी पुलिस निर्दोष को परेशान नहीं करती है. चोरी मामले में दोषियों को नहीं बख्शा जायेगा.
शंकर दयाल प्रभाकर, थानाध्यक्ष
पूर्णिया प्रभात
सिंचाई के सभी संसाधनों को दुरुस्त करें, कोताही नहीं होगी बर्दाश्त: डीएम
जर्जर धमदाहा-बीकोठी सड़क बनेगी, डीपीआर तैयार