बीपीएससी से मिले फिजिक्स के 12 सहायक प्राध्यापकों का किया गया पोस्टिंग
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों बीपीएससी से मिले फिजिक्स के 12 नये सहायक प्राध्यापकों को काउंसिलिंग के बाद कॉलेज में पोस्टिंग कर दी गयी.
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों बीपीएससी से मिले फिजिक्स के 12 नये सहायक प्राध्यापकों को काउंसेलिंग के बाद कॉलेज में पोस्टिंग कर दी गयी. इस संदर्भ में प्रभारी कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी के निर्देश पर कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय को बीपीएससी से फिजिक्स विषय में 14 सहायक प्राध्यापक मिले थे. जिनकी काउंसेलिंग प्रक्रिया 30 नवंबर को पूरी की गयी थी. इसमें 12 सहायक प्राध्यापक शामिल हुए थे. वहीं काउंसेलिंग प्रक्रिया के बाद फिजिक्स के सभी 12 सहायक प्राध्यापकों की पोस्टिंग विभिन्न कॉलेजों में कर दी गयी है. हालांकि, कुलपति के निर्देशानुसार फिजिक्स के एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति विश्वविद्यालय में की जायेगी. जिसे आइटी इंचार्ज बनाया जायेगा. जो विश्वविद्यालय के आइटी से संबंधित मामलों को संभालेंगे. उन्होंने बताया कि सभी सहायक प्राध्यापकों को 15 दिनों के अंदर अपने-अपने संबंधित कॉलेज में योगदान देने का निर्देश दिया गया है, जबकि सरकार से वेतनादि मद में राशि मिलने के बाद ही उनके वेतन का भुगतान किया जायेगा.
इन कॉलेजों में नियुक्त किये गये हैं शिक्षक
सहायक प्राध्यापक कॉलेज
सुभांकर चौधरी आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेरआशुतोष कुमार केएसएस कॉलेज, लखीसराय
कुंदन कुमारी एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुररूची श्रीवास्तव आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर
माधवी यादव बीआरएम कॉलेज, मुंगेरसुमित कुमार एसकेआर कॉलेज, बरबीधा
कुमार बलवंत सिंह कोशी कॉलेज, खगड़ियाधीरज कुमार केएमडी कॉलेज, परबत्ता
ईना बेगम डीएसएम कॉलेज, झाझाजीसान अहमद जेआरएस कॉलेज, जमालपुर
रंजीत कुमार आरडी कॉलेज, शेखपुरानीतीन कुमार आरएस कॉलेज, तारापुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है