अब तक 1 करोड़ 72 लाख 17 हजार 300 रुपया किया जा चुका है वितरित
मुंगेरबिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे आर्थिक हल, युवाओं को बल के अंतर्गत डीआरसीसी के तहत तीन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. जिसमें से एक है मुख्यमंत्री निश्चिय स्वयं सहायता भत्ता योजना. जिसके तहत जिले के 12 हजार 240 इंटर पास पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को मिल रहा है. जिन्हे इस योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपया दिया जा रहा है.
12,240 युवा प्रतिमाह उठा रहे 1000 रुपये भत्ता
बिहार सरकार की ओर से युवाओं के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत 2016 में की गयी है. इस योजना के तहत डीआरसीसी में निबंधित 12 वीं पास छात्रों को दो साल के लिए हर महीने एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. बिहार सरकार ने इस योजना की शुरुआत बेरोजगार युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए किया है. बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ उठाकर अपनी पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को जारी रख सकते हैं. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) मुंगेर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 12240 ऐसे छात्र निबंधित हुए है. जिनके बीच 1 करोड़ 72 लाख 17 हजार 300 वितरित इस योजना के तहत भत्ता के रूप में दिसंबर 2024 तक किया जा चुका है.
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ
इस योजना का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले तो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास और बिहार का मूल निवासी होना चाहिए. इस योजना के आवेदन के अभ्यर्थियों की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवार ने किसी भी तरह की उच्चतर शिक्षा नहीं ग्रहण की हो. इसके अलावा अभ्यर्थी को किसी प्रकार का सरकारी या गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं होना चाहिए. वहीं उम्मीदवार को अन्य श्रोत से किसी प्रकार का भत्ता, स्कॉलरशिप, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, एजुकेशन लोन या किसी प्रकार का सहायता भी प्राप्त नहीं होना चाहिए.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है