बिहार : मुंगेर में तीन एके-47 के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर थाने के तहत आने वाले जुबली बेल इलाके में पुलिस ने एक हथियार तस्कर को तीन एके-47 राइफल सहित अन्य उपकरणों के साथ बीती रात गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना अंतर्गत मिर्जापुर बरदह गांव निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 4:46 PM

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर थाने के तहत आने वाले जुबली बेल इलाके में पुलिस ने एक हथियार तस्कर को तीन एके-47 राइफल सहित अन्य उपकरणों के साथ बीती रात गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना अंतर्गत मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मोहम्मद इमरान आलम को जुबली बेल इलाके से तीन अवैध एके-47 राइफल, 30 मैगजीन, एके-47 राइफल का 7 पिस्टन, 7 स्प्रिंग, 7 बॉडी कावर, 7 रीकॉइल स्प्रिंग, 7 ब्रिज ब्लॉक एवं अन्य पुर्जे के साथ बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार किया.

पुलिसअधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जमालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बाबू राम ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि हथियार की उक्त खेप वह मध्य प्रदेश के जबलपुर से लेकर यहां आया था. उन्होंने बताया कि इमरान इससे पूर्व वर्ष 2000 में भी हथियार की तस्करी के एक अन्य मामले में जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर रिहा था.

Next Article

Exit mobile version