मुंगेर : ट्रक व मालवाहक की टक्कर में व्यापारी की मौत, चालक घायल
मुंगेर : मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग पर सिंघिया के समीप रविवार की अहले सुबह ट्रक तथा मालवाहक वाहन के आमने-सामने की टक्कर में सब्जी व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मालवाहक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. शेखपुरा निवासी प्रयाग साह शनिवार को एक मालवाहक से प्याज बेचने मुंगेर सब्जी मंडी पहुंचा. […]
मुंगेर : मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग पर सिंघिया के समीप रविवार की अहले सुबह ट्रक तथा मालवाहक वाहन के आमने-सामने की टक्कर में सब्जी व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मालवाहक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
शेखपुरा निवासी प्रयाग साह शनिवार को एक मालवाहक से प्याज बेचने मुंगेर सब्जी मंडी पहुंचा. प्याज बेचने के बाद उसने सब्जी मंडी से अलग-अलग प्रकार के सब्जी की खरीदारी की और रविवार की सुबह चार बजे वह शेखपुरा के लिए रवाना हो गया. जैसे ही वह सिंघिया के समीप पहुंचा, सामने से आ रहे एक ट्रक ने मालवाहक वाहन में टक्कर मार दी.