छात्र RLSP का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुंगेर में बरामद, 5 दिन पूर्व हुआ था अपहरण
मुंगेर :बिहारके मुंगेर में नयारामनगर थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय चंदनपुरा राष्ट्रीय उच्च पथ 80 सड़क किनारे गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने एक युवक को रस्सी से पैर-हाथ बंधा बरामद किया. थाना पर पूछताछ में उसने बताया कि वह छात्र रालोसपा का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवि उज्जवल है तथा उसका अपहरण पांच दिन पूर्व […]
मुंगेर :बिहारके मुंगेर में नयारामनगर थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय चंदनपुरा राष्ट्रीय उच्च पथ 80 सड़क किनारे गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने एक युवक को रस्सी से पैर-हाथ बंधा बरामद किया. थाना पर पूछताछ में उसने बताया कि वह छात्र रालोसपा का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवि उज्जवल है तथा उसका अपहरण पांच दिन पूर्व पटना से अपराधियों ने कर लिया था. नयारामनगर थाना पुलिस ने पटना के कदमकुंआ पुलिस से संपर्क किया. सूचना मिलते ही पटना पुलिस मुंगेर पहुंच कर छानबीन कर ही है.
हाथ-पैर बंधा सड़क किनारे मिला रालोसपा नेता
बताया जाता है कि गुरुवार की अहले सुबह लगभग 3:50 में नयारामनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि चंदनपुरा हाई स्कूल के पास सड़क किनारे हाथ-पैर बंधा एक युवक गिरा पड़ा हुआ है. गश्ती पुलिस सूचना के सत्यापन के लिए जब पहुंची तो वहां एक युवक गिरा पड़ा हुआ था. पहले तो पुलिस को लगा कि दुर्घटना का मामला है. जब नजदीक गया तो देखा कि रस्सी से पैर-हाथ बंधा हुआ युवक फेंका हुआ है. पुलिस ने पहले रस्सी खोल कर युवक को मुक्त किया और फिर वहां से उठा कर उसे थाना ले आयी. जहां पता चला कि युवक पटना का रहने वाला है. जिसका पांच दिन पूर्व ही अपहरण हुआ था. युवक छात्र रालोसपा का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवि उज्जवल है. जिसे कुछ माह पूर्व ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
ससुराल वालों पर लगाया अपहरण का आरोप
रवि उज्जवल ने कहा कि पांच दिन पूर्व ही उसका अपराधियों ने पटना से अपहरण कर लिया था. आंख पर पट्टी बांध कर रखता था. गाड़ी से किधर ले जाता था कहां रखता था यह मुझे मालूम नहीं है. रात में कहीं खाना खिला देता था. बुधवार की रात मुझे गाड़ी से यहां अपहर्ताओं ने मुझे फेंक दिया. जिसके बाद पुलिस मुझे उठा कर थाना लायी. उसने कहा कि रालोसपा के प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानंद दांगी की बेटी से प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद से वे लोग मेरा दुश्मन हो गया और मुझे पार्टी से भी निकलवा दिया. उसने ससुराल वालों पर ही अपहरण का आरोप लगाया.
जनवरी 2018 में पार्टी से निकाला गया था रवि
बताया जाता है कि रवि उज्जवल छात्र रालोसपा का प्रदेश अध्यक्ष था. जिसके कारण उसका रालोसपा के प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानंद दांगी से उसका बेहतर संबंध था. वह उसके घर आता-जाता था. इसी बीच दांगी की बेटी से रवि को प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली. जिसके बाद सत्यानंद दांगी व उसका परिवार रवि का दुश्मन हो गया. सत्यानंद दांगी ने अपने प्रभाव से रवि उज्जवल को न सिर्फ पार्टी के पद से हटवा दिया. बल्कि, पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखवा दिया.
कदमकुंआ पुलिस ले गयी अपने साथ
नयारामनगर थाना पुलिस की सूचना पर पटना से कदम कुंआ पुलिस मुंगेर पहुंची. जहां रवि उज्जवल से गहन पूछताछ किया और अपने साथ उसे लेकर पटना लौट गयी. बताया जाता है कि रवि उज्जवल के भाई ने पटना के कदमकुंआ थाना में अपने भाई के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. जिसमें रवि के ससुराल वालों पर ही अपहरण का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद से पटना पुलिस लगातार अपहृत रालोसपा नेता की खोज में जुटी हुई थी. जो मुंगेर के एनएच 80 सड़क किनारे पैर-हाथ बंधा मिला.
कहते हैं थानाध्यक्ष
नयारामनगर थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने बताया कि रवि उज्जवल का हाथ-पैर रस्सी से बंधा हुआ था. जिसे ग्रामीणों की सूचना पर चंदनपुरा हाई स्कूल के समीप सड़क किनारे से बरामद किया गया. पटना पुलिस को रवि उज्जवल को प्रक्रिया के बाद सौंप दिया गया. यह अपहरण का मामला है. इस संबंध में कदमकुंआ पटना थाना में मामला दर्ज है.