सरकार को भेज दी गयी मानक विहीन पैथोलॉजी सेंटरों की रिपोर्ट

अब ब्लड बैंक में भी की जायेगी प्रसव पूर्व जांच मुंगेर : सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में भी अब प्रसव केंद्र में आयी महिलाओं का ब्लड टेस्ट किया जायेगा. जिसको लेकर अस्पताल उपाधीक्षक ने ब्लड बैंक के सभी लैब टेक्नीशियन तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है. हालांकि इस निर्देश को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 4:34 AM

अब ब्लड बैंक में भी की जायेगी प्रसव पूर्व जांच

मुंगेर : सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में भी अब प्रसव केंद्र में आयी महिलाओं का ब्लड टेस्ट किया जायेगा. जिसको लेकर अस्पताल उपाधीक्षक ने ब्लड बैंक के सभी लैब टेक्नीशियन तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है. हालांकि इस निर्देश को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है. बताया जाता है कि अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को एक आदेश पत्र जारी किया है. जिसमें ब्लड बैंक के सभी लैब टेक्नीशियन तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि रात्रिकालीन ड्यूटी में प्रसव केंद्र पर आयी वैसी गर्भवती माताओं जिनका एएनसी के दौरान जांच नहीं किया गया हो,
उनका हीमोग्लोबिन, भीडीआरएल, हेपेटाइटिस, एचआईवी तथा यूरिन सहित अन्य पैथोलॉजिकल जांच चिकित्सकीय सलाह के अनुसार करना सुनिश्चित करेंगे. जानकारों की मानें तो ब्लड बैंक में संग्रहित ब्लड के अलावे अन्य किसी मरीज का रक्त जांच करना सख्त मना है. यहां तक कि ब्लड डोनर के अलावे अन्य किसी का यहां पर ब्लड ग्रुप जांच करना भी प्रतिबंधित होता है. कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक: अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रसव के लिए आने वाली वैसी माताएं, जिनका एएनसी के दौरान जांच नहीं किया गया होगा, वैसी गर्भवती माताओं का प्रसव पूर्व जांच कराया जायेगा. किंतु इसके लिए ब्लड बैंक से हट कर किसी दूसरे भवन में जांच कार्य होगा. इससे ब्लड बैंक के लाइसेंस पर कोई खतरा नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version