मुंगेर : बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान चार बच्चियों की डूबने से मौत, डूब रही सहेली को बचाने में हुआ हादसा, देखें वीडियो
मुंगेर :हवेली खड़गपुर प्रखंड के भदौरा गांव स्थित गालिमपुर निचली बहिरा चौर के गड्ढा में बाढ़ का पानी जमा था. इसमें चार बच्चियों की मौत स्नान के दौरान डूबने से हो गयी. ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक, हवेली […]
मुंगेर :हवेली खड़गपुर प्रखंड के भदौरा गांव स्थित गालिमपुर निचली बहिरा चौर के गड्ढा में बाढ़ का पानी जमा था. इसमें चार बच्चियों की मौत स्नान के दौरान डूबने से हो गयी. ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.
#Bihar: Four children die after drowning in a pond, in Munger's Bhadora village, police present at the spot
— ANI (@ANI) September 11, 2018
जानकारी के मुताबिक, हवेली खड़गपुर प्रखंड के श्यामपुर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव स्थित गालिमपुर निचली बहिरा चौर के गड्ढा में बाढ़ का पानी जमा था. इसमें चार बच्चियां मंगलवार की सुबह स्नान करने के लिए गयी.बाढ़ के पानी में नहा रही लड़कियों में से एक लड़की फंस गयी. उस लड़की को बचाने के दौरान चारों लड़कियां पानी में डूबने लगीं. लड़कियों को डूबता हुए देख कर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गये और लड़कियों को किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया.बच्चियों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसरा है.
हादसे में अरुणजय सिंह की 17 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी, अनुज सिंह की 18 वर्षीय पुत्री अन्नु कुमारी, पंकज सिंह की 17 वर्षीय पुत्री ऋतु कुमारी एवं राजन सिंह की 17 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी शामिल हैं. बताया जाता है कि चौर में तालाब खोदा गया था. इसमें बाढ़ का पानी आ गया था.