मुंगेर (हवेली खड़गपुर) : बिहार के मुंगेर में नक्सल प्रभावित दरियापुर टू पंचायत के बड़ी मधुबन गांव में कुछ युवकों द्वारा एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची का अपहरण कर रातभर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं युवकों द्वारा जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन इसका खुलासा मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी जब खड़गपुर पुलिस ने दोषी युवकों पर कार्रवाई नहीं की तो गुरुवार को पीड़िता के परिजन मीडिया के सामने आये और पूरे घटना की जानकारी दी. इधर डीएसपी पोलस्त कुमार ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का है, लेकिन लड़की नाबालिग है इसलिए दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
बताया जाता है कि बड़ी मधुवन गांव निवासी 13 वर्षीय बच्ची को गांव के कुछ युवक ने मिलकर रविवार को भिठ्ठा बहियार से अपहरण कर लिया. पूरी रात युवकों ने लड़की को अपने कब्जे में रखा और जमीन पर घसीट-घसीट कर बर्बरता पूर्वक पिटाई की. इतना ही नहीं जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया. हालांकि, परिजनों के दबिश के कारण सोमवार को लड़की को छोड़ दिया गया. वह जंगल में जख्मी हालत में मिली. परिजनों ने खड़गपुर थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज कराया.
पीड़िता के पिता ने बताया कि रविवार की शाम गांव के निकट भिठ्ठा बहियार में घास काटने के लिए उसकी बच्ची गयी थी. कई घंटे बीतने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची तो हमलोगों ने रातभर उसे ढूढ़ने का प्रयास किया. सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने बताया कि दामन कोल जंगल में उनलोगों ने बच्ची को देखा है. तब हमलोग जंगल से उसे जख्मी हालत में घर लाये. उन्होंने बताया कि उक्त लड़कों के खिलाफ पुलिस में शिकायत किया तो तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. लेकिन पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ दिया. मुख्य आरोपियों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि आरोपितों व उसके परिजनों द्वारा लगातार केश उठाने की धमकी दी जा रही है.
पीड़ित बच्ची ने बताया कि रविवार कि शाम बहियार घास काटने के लिए गयी थी. उसी दौरान अमित, कांग्रेस एवं अन्य युवकों ने उसके मुंह में कपड़ा बांधकर उसे जबरदस्ती उठा लिया. वहां से मुझे लेकर वे लोग कांग्रेस कुमार के घर ले गया. जहां लड़कों ने मुझे कुछ पिलाने का प्रयास किया. रातभर मेरे साथ जबरदस्ती करने की प्रयास किया और बेरहमी ने मुंह में कपड़ा ठूस कर पीटा.
कहते हैं डीएसपी
डीएसपी पोलस्त कुमार ने सामूहिक दुष्कर्म एवं जबरदस्ती बहियार से उठा कर ले जाने की बात से इंकार करते हुए कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का है. लड़की अमित के साथ उसके बुआ के घर गयी थी. बच्ची का महिला थाना में बयान दर्ज किया गया है. लड़की ने वहां भी अमित कुमार के साथ जाने की इच्छा जतायी. अब परिजनों के दबाव में गलत बयान दे रही है, लेकिन मामला नाबालिग लड़की से जुड़ा है इसलिए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.