मुंगेर : चार कुंओं में दिनभर एके 47 के लिए गोता लगाते रहे गोताखोर
मुंगेर : बिहार के मुंगेर में गुरुवार की रात बरदह के कुंआ से एक मुश्त 12 एके 47 मिलने के बाद शनिवार को दिनभर मुंगेर पुलिस की टीम यहां के कुंओं में हथियार की तलाश करते रहे. पुलिस अधीक्षक बाबू राम की मौजूदगी में गोताखोरों को कुंए के अंदर पानी में उतारा गया और तलाशी […]
मुंगेर : बिहार के मुंगेर में गुरुवार की रात बरदह के कुंआ से एक मुश्त 12 एके 47 मिलने के बाद शनिवार को दिनभर मुंगेर पुलिस की टीम यहां के कुंओं में हथियार की तलाश करते रहे. पुलिस अधीक्षक बाबू राम की मौजूदगी में गोताखोरों को कुंए के अंदर पानी में उतारा गया और तलाशी ली गयी. इस दौरान आसपास के चार कुंओं की तलाशी हुई. किंतु पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली. चूंकि, कुंआ में पानी काफी भरा हुआ है. इसलिए जमीन तक गोताखोरों को पहुंचने में भारी परेशानी हुई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ कुंओं का पानी निकाल कर जांच किया जायेगा. क्योंकि जानकारी के अनुसार अभी भारी संख्या में हथियार इन क्षेत्रों में छुपाकर रखा गया है. साथ ही पुलिस अब वैसे लोगों पर भी हाथ डालने की रणनीति बना रही जो सीधे तौर पर तस्करी तो नहीं करते. लेकिन, हथियार तस्करों को संरक्षण देने का काम करते हैं.